राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती...फिर अश्लील वीडियो बनाकर बांटे, 5 दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप!

पीड़िता के पिता ने 15 फरवरी को पुरानी टोंक थाने में रिपोर्ट दी है जिस पर पुलिस ने बालिका का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच टोंक सीओ राजेश विद्यार्थी कर रहे हैं.
12:22 PM Feb 18, 2025 IST | Rajasthan First

Tonk Crime News: टोंक में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के जरिए किशोरी के साथ दोस्ती करने और फिर उसकी अश्लील वीडियो को आरोपी द्वारा दोस्तों में शेयर कर ब्लैकमेल करते हुए सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला में सामने आया है. पीड़िता ने 6 नामजद लड़कों सहित कई पर अलग-अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है जिनमें कई नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर लड़की द्वारा बताई जगह पर एफएसएल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही चार लड़कों को शुरुआती पूछताछ के लिए डिटेन भी किया है.

14 साल 7 माह की नाबालिग को अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रकरण पुरानी टोंक थाने में दर्ज हुआ है। करीब डेढ़ साल से नाबालिग को अश्लील वीडियो को आरोपी युवक एक से दूसरे और इसी तरह कई लड़को तक पहुंचा तक ब्लैकमेल करते दुष्कर्म कर चुके, दरअसल नाबालिग के साथ एक किशोर ने पहले सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर उसे बहला-फुसलाकर उसके अश्लील वीडियो बनवाए और उसे ब्लैकमेल कर पैसे मांगने लगा। किशोरी से पैसे वसूलने के बाद उसने अपने परिचित अरबाज को वीडियो व आईडी शेयर कर दी। इसके बाद किशोरी को ब्लैक मेल कर कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया गया। जिसकी रिपोर्ट पीड़िता के पिता ने 15 फरवरी को पुरानी टोंक थाने में दी है। इस पर पुलिस ने बालिका का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच टोंक सीओ राजेश विद्यार्थी कर रहे हैं।

आरोपियों में हैं कई नाबालिग!

जांच अधिकारी ने बताया कि किशोरी की ओर से जिन लड़कों पर आरोप लगाए गए हैं। उनके नाम आए, लेकिन उनमें कितने नाबालिग है, इसको लेकर अभी कुछ नही कहा जा सकता है, जांच प्रारंभिक स्तर पर है, पीड़िता की ओर से जिन जगहों के बारे में बताया वहां पर मौका मुआयना करने के साथ ही मामले जांच जारी है। पुलिस ने संबंधित प्रिंस कैफे पर दबिश देकर वहां पीड़िता के साथ जाकर माैका देखा व एफएसएल टीम के जरिए साक्ष्य जुटाए गए हैं.

नाबालिग यूं हुई दरिंदों की शिकार

नाबालिग दलित छात्रा के साथ अलग-अलग समय पर कई लड़कों की ओर से सामूुहिक यह मामला करीब डेढ़ साल से चल रहा है, 8वीं कक्षा की छात्रा पीड़िता के साथ आरोपी किशोर ने सोशल मीडिया साइट्स पर दोस्ती की। इसके बाद दोनों मे बातचीत शुरु हुई और छुप-छुप कर मिलने लगे। थानाधिकारी नेमीचंद ने बताया कि इस दौरान उक्त किशोर ने किशोरी से मोबाइल फोन पर उसका अश्लील वीडियो मंगवाया और उसी से किशोरी को ब्लैकमेल करते हुए पैसे मांगने लगा।

इसके बाद उसने अपने दोस्त अरबाज को वीडियो शेयर किए और उसने भी ब्लैकमेल करते हुए संबंध बनाने का दबाव बनाया और एक दिन उसे कार में बैठाकर एक कैफे में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर उसने अपने दो अन्य नाबालिग दोस्तों से वीडियो शेयर किया और उन्होंने भी किशोरी को बनास नदी हाईवे क्षेत्र में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और बार-बार संबंध बनाने का दबाव बनाया। इसके बाद अन्य नाबालिग उसे अस्तल रोड़ स्थित सुनसान जगह ले गए और उन्होंने फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और उनके साथ दो अन्य साथियों ने भी किशोरी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

लोक-लाज के चलते चुप रही

लड़की करीब डेढ़ से साथ अपने साथ ही रहे शारीरिक शोषण से पीड़ित किशोरी लोक लाज के चलते चुप रही। लेकिन बाद में जब लड़की के वीडियो व उसे ब्लैकमेल करने की बात उसके भाई तकपहुंची तो उसके बाद मामला उजागर हो पाया है। इसके बाद किशोरी के पिता ने आरोपियों के खिलाफ पुरानी टोंक थाने में सामूुहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। किशोरी के साथ पहली बार दुष्कर्म प्रिंस कैफे में हुआ जो विवेकानंद सर्किल क्षेत्र में स्थित है। आरोप है कि बाद में छह ने अलग-अलग जगहों पर ले जाकर किशोरी से दुष्कर्म किया।

एसपी विकास सांगवान ने बताया कि किशोरी से सामूुहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चार को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, जांच के बाद ही गिरफ्तारी करनी है या नहीं यह तय होगा। संबंधित कैफे से एफएसएल टीम ने साक्ष्य भी जुटाए है, डीएसपी टोंक मामले की जांच कर रहे है।

-(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

Tags :
Tonk Crime Newstonk minortonk minor girltonk minor rapeTonk newstonk policetonk Police Actiontonk rajasthan crime newsटोंक नाबालिगटोंक नाबालिग हैवानियतटोंक न्यूजटोंक न्यूज़ अपडेटटोंक न्यूज राजस्थानटोंक पुलिस
Next Article