राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: टोंक में खौफनाक हमला, फिल्मी अंदाज में लोडर से ट्रैक्टर को किया तहस-नहस

Loader attack on farmer:  राजस्थान के टोंक जिले के मोहम्मद नगर उर्फ बड़कावली गांव में दो दिन पहले एक चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया, जब एक परिवार पर लोडर (Loader attack on farmer)से हमला कर दिया गया। हमलावरों ने न...
02:28 PM Sep 28, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Loader attack on farmer:  राजस्थान के टोंक जिले के मोहम्मद नगर उर्फ बड़कावली गांव में दो दिन पहले एक चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया, जब एक परिवार पर लोडर (Loader attack on farmer)से हमला कर दिया गया। हमलावरों ने न केवल ट्रैक्टर को तहस-नहस किया, बल्कि घर में घुसकर बिस्तरों और चारे में आग लगा दी। इस घटना से डरे हुए परिवार ने घर के ऊपरी हिस्से में खुद को बंद कर अपनी जान बचाई। मामले में कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

जमीनी विवाद की कहानी

घटना 26 सितंबर की सुबह हुई, जब परिवार खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। इसी दौरान हमलावर, जिनमें छोटू, मुकेश, रामकरण और अन्य शामिल थे, लाठी-डंडों के साथ लोडर लेकर पहुंचे और ट्रैक्टर चला रहे परिवार के मुखिया पर हमला कर दिया। हमलावरों ने ट्रैक्टर के बकेट से हमला किया और बाद में घर में घुसकर आगजनी की। पीड़ित परिवार के हेमराज गुर्जर का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाय उन्हें ही धमका रही है।

हमले के बाद का दृश्य

हेमराज गुर्जर ने कहा, “हमलावर हमें धमका रहे हैं, और पुलिस हम पर दबाव बना रही है। मजबूर होकर हमें एसपी से शिकायत करनी पड़ी।” घटना के बाद परिवार ने मेहंदवास थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।   परिवार ने बताया कि हमलावरों ने जाते-जाते ट्रैक्टर में आग लगा दी और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस फिल्मी अंदाज में हुई घटना से परिवार सदमे में है और सुरक्षा की मांग कर रहा है।  इस प्रकार की घटनाएं समाज में सुरक्षा के प्रति चिंता पैदा करती हैं। अब यह देखना है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

यह भी पढ़ें:Bharatpur: भरतपुर पूर्व राजपरिवार का विवाद...पिता विश्वेंद्र सिंह की देखभाल करें अनिरुद्ध, गाली ना दें..कलेक्टर ने किया पाबंद

यह भी पढ़ें:Dausa: गैरोटा के सरकारी स्कूल की बिल्डिंग जर्जर, स्टूडेंट बोले- कैसे करें पढ़ाई? 5 दिन में समाधान नहीं तो करेंगे हाई-वे जाम

Tags :
AgriculturalDisputeCommunityViolenceFamilySafetyFarmerAssaultJusticeForFamilylatest Tonk NewsLoaderAssaultPoliceInactionSP complaint TonkSPComplainttonk news in hindiTonk News TodayTonkAttackTonkViolence
Next Article