Tonk News: कावड़ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बरसाए फूल, 5 साल बाद किया जलाभिषेक
Tonk News: टोंक। जिले के मालपुरा में वर्ष 2019 में कावड़ यात्रा पर हुए पथराव और फसाद के बाद करीब 5 साल बाद कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस दौरान संभागीय आयुक्त और आईजी अजमेर व पुलिस का भारी जाब्ता मौजूद रहा। महज डेढ़ किलोमीटर के विवादित जगह जहां पर 5 साल पहले विवाद हुआ था उस जगह पर कलेक्टर, एसपी के अलावा वर्तमान और पुराने 5 एडिशनल एसपी और 15 डीएसपी भी सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे। रविवार को बीसलपुर बांध से केदारनाथ मंदिर मालपुरा के लिए रवाना हुए 600 से ज्यादा कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया।
प्रशासन की शर्तों का नहीं किया पालन
बता दें कि प्रशासन की ओर से सात प्रमुख शर्तों के साथ कावड़ यात्रा निकालने की दी गई शर्ते धरी रह गई। मालपुरा के लोग कांवड़ियों के साथ हो गए और जमकर भगवान के जयकारे लगाए। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बस स्टैंड मालपुरा के पास पहुंचकर कांवडियों पर फूल बरसाए। करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों को देखकर पुलिस और प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं फेल हो गई, जबकि परमिशन के अनुसार कांवड़ यात्रा निकलवाने के लिए 1000 पुलिसकर्मी तैनात थे। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए शहर के 100 से ज्यादा रास्तों को बेरिकेडिंग लगा कर बंद किया था। लेकिन शिव भक्तों का सैलाब कांवडिय़ों की अगुवानी में मालपुरा में प्रवेश के साथ ही उमड़ पड़ा। पुलिस और प्रशासन के तमाम नियम, शर्तें भोलेबाबा के भक्तों की अपार जनसमूह के सामने बौने साबित हुए। जबकि संभागीय आयुक्त अजमेर, आईजी अजमेर, कलेक्टर डॉ सौम्या झा, एसपी संजीव नैन भी मालपुरा में मौजूद रह कर सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए थे।
भारी सुरक्षा के बीच निकली कावड़ यात्रा
प्रशासन ने 7 प्रमुख शर्तों के अनुसार 400 कांवड़ियो को पुराने रूट से होकर बीसलपुर बांध से मालपुरा के केदारनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने की परमिशन दी थी। इसमें प्रमुख रूप से कावड़ यात्रा में डीजे नहीं बजाने और सामूहिक रूप से स्वागत कराने समेत अन्य पाबंदिया थी। आपको बता दें कि 5 साल पहले मालपुरा में परंपरागत रूप से निकाली गई कावड़ यात्रा पर विवाद होने के बाद पथराव हो गया था। इसके बाद काफी दिनों तक क्षेत्र में तनाव रहा था।
जांच के बाद दिया प्रवेश
दरअसल, अंबापुरा गांव से रवाना होकर कावड़ यात्रा मालपुरा के पास स्थित आरएसी लाइन के पास पहुंची। जहां से पंजीकृत कांवड़ यात्रियों को पुलिस अधिकारियों व जवानों ने बेरिकेडिंग से होकर जांच के बाद रवाना किया गया। चेकिंग के बाद संदिग्ध लोगों को पुलिस ने यात्रा से बाहर कर दिया।
मंत्री चौधरी ने किया स्वागत
कावड़ यात्रा का मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने स्वागत किया और यात्रा के साथ-साथ चले। इस दौरान कावड़ यात्रा को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। कावड़ यात्रा बस स्टैंड के पास होकर डेयरी चौराहे होते हुई व्यास सर्किल पहुंची। इसके बाद केदारनाथ मंदिर पहुंची। जहां पर कांवडियों ने जलाभिषेक किया।
चप्पे-चप्पे सुरक्षा व्यवस्था
दरअसल, 5 साल पहले कावड़ यात्रा पर हुए पथराव को लेकर अबकी बार सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त किए हुए थे। मालपुरा में कावड़ के रास्ते पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। वहीं कावड़ यात्रा के लिए कोरिडोर भी बनाया गया और इस रास्ते की सभी गलियो को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पैक कर दिया था। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों को मालपुरा से बाहर कर दिया। इस रास्ते सभी घरों को खाली करवा दिया। छतों पर पुलिस की तैनाती की गई। कावड़ के रास्ते अनजान शख्स की एंट्री पर पूरी तरह से रोक दी। इस दौरान कलेक्टर डॉ सौम्या झा, एसपी संजीव नैन मालपुरा में मौजूद रहे।
.