• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: बीसलपुर बांध से कल नहर में छोड़ा जाएगा पानी, किसानों ने नहर की मरम्मत नहीं होने पर जताई नाराजगी

टोंक के बीसलपुर बांध से 256 गांवों में कृषि भूमि की सिंचाई के लिए कल से नहरों में पानी छोड़ा जाएगा।
featured-img

Tonk News: टोंक जिले के 256 गांवों की 81 हजार 800 हैक्टेयर कृषि भूमि को सिंचित करने वाली बीसलपुर बांध की नहरों में पानी छोड़ने को लेकर मंगलवार को बैठक बुलाई गई। (Tonk News) जिसमें कलेक्टर सौम्या झा की मौजूदगी में कल बुधवार सुबह से नहरों में पानी छोड़ने का फैसला लिया गया। मगर इससे पहले नहरों की सफाई नहीं होने और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसानों ने जमकर हंगामा किया।

बीसलपुर की नहरों में कल छोड़ा जाएगा पानी

बीसलपुर बांध से नहरों में पानी छोड़ने को लेकर आज कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें किसानों की मांग अनुसार तय हुआ कि कल सुबह 9 बजे बीसलपुर बांध दांयी व बांयी नहर में पानी छोड़ा जाएगा। बैठक में किसान नेताओं के साथ ही नहरों के कमांड एरिया किसान व बीसलपुर बांध परियोजना के एसई वीएस सागर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान किसानों ने नहरों की सफाई पर सवाल उठाए और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

इस बार 9 TMC पानी देने की मांग

पूर्व सरपंच ने कहा कि हर साल बीसलपुर बांध से सिंचाई के लिए आरक्षित 8 टीएमसी पानी नहरों में छोडा जाता है। मगर नहरों की मरम्मत और सफाई को लेकर गंभीरता नहीं बरती जाती। नहरों में कहीं कचरा भरा रह जाता है, तो कहीं पर टूटी मिलती है। जिससे किसानों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंचता। बीसलपुर बांध जल वितरण समिति की बैठक में सिंचाई के लिए 8 टीएमसी से बढ़ाकर 9 टीएमसी करने का प्रस्ताव लेकर सरकार को भेजने की बात भी कही गई।

टूटी-फूटी माइनर से कैसे पहुंचेगा पानी?

किसान नेता रतन खोखर ने बैठक में कहा कि बाईं मुख्य नहर अभी भी टूटी-फूटी है। ऐसे में सिंचाई का पानी आखिरी छोर पर कैसे पहुंचेगा? लीपापोती की जगह दोनों नहरों की सफाई और मरम्मत करवाई जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन प्रशासन, सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ही किसानों को समय पर सिंचाई का पानी नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Bundi: गुरुकुल में कैसे हुआ अग्निकांड? डेढ़ महीने बाद भी खुलासा नहीं, अब उठी CBI जांच की मांग

यह भी पढ़ें: Bundi: बूंदी महोत्सव...स्थानीय व्यंजनों से विदेशी पावणों की मनुहार ! टूरिस्ट बोले- वैरी नाइस...वंडरफुल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो