Tonk: पहले प्रेमजाल में फंसाया...फिर शादी से कर दिया इनकार! नाबालिग ने मौत को गले लगाया, प्रेमी गिरफ्तार
Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले के हरिसागर कुंड में मिले छात्रा के शव प्रकरण में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने छात्रा के कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले से पर्दा उठाया है जहां इस मामले में लड़की के परिजनों हत्या का अंदेशा जताया गया था और स्थानीय ग्रामीण के साथ ही जिलेभर में जांगिड़ समाज के लोगों द्वारा प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई थी. पुलिस ने अब प्रेमी गणेश चौधरी को लड़की को आत्महत्या करने के लिए मजबूरन करने आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया है.
दरअसल नाबालिग छात्रा को आरोपी प्रेमी ने अपने प्रेमजाल में फंसाया था. एसपी विकास सांगवान ने बताया कि मृतका और उसका प्रेमी गणेश के बीच करीब डेढ़ साल की कॉल रिकॉर्डिंग का रिकॉर्ड सामने आई है जहां दोनों में बातचीत होती थी. आरोपी लांबाहरिसिंह कस्बे में कैफे चलाता था. मृतका छात्रा से मुलाक़ात करीब डेढ़-पौने दो साल पहले कैफे में हुई थी जहां आरोपी ने नाबालिग उसके कैफे में ही हुई थी. आरोपी पचेवर थाना क्षेत्र के डेठाणी निवासी गणेश चौधरी (23) पुत्र रामेश्वर जाट ने छात्रा प्रिया से दोस्ती की, फिर दोनों की मोबाइल पर बातचीत शुरु हुई और आरोपी ने नाबालिग छात्रा को धीरे-धीरे अपने प्रेमजाल में फंसाया.
शादी करना चाहती थी छात्रा
आरोपी से शुरूआती पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग छात्रा आरोपी के प्यार में इस तरह से डूब गई कि आरोपी से शादी तक करने के लिए कह दिया। लड़का इसके लिए मना करता बताया। इसको लेकर दोनों में कुछ दिनों से मोबाइल पर ही झगड़ा होता रहता था। दोनों के बीच मामला बढ़ा तो आरोपी ने लड़की का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। इसी लड़की ओर ज्यादा तनाव में रहने लगी। संभवत उसने परेशान होकर सुसाइड कर लिया.
प्रेमी को माना जिम्मेदार!
एसपी सांगवान ने बताया कि नाबालिग लड़की का सुसाइड करना सामने आ रहा है। हालांकि इस सुसाइड के लिए उसका प्रेमी भी जिम्मेदार है। उसने उसे सुसाइड करने के लिए मजबूर करना सामने आया है। इस जुर्म में उसे आज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। रविवार को कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने भी मृतका के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों को भरोसा दिलाया था कि उन्हे न्याय मिलेगा। अपराधी कोई भी उसे सख्त सजा दिलाएंगे। इस मौके पर मंत्री ने मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए.
9 फ़रवरी से थी नाबालिग लापता
SP सांगवान ने बताया कि छात्रा ने सुसाइड से पहले होने अपने प्रेमी गणेश का अपने मोबाइल पर स्टेट्स भी लगाया था । मृतका गणेश को कान्हू के नाम से बुलाती थी। उसने कान्हू नाम का स्टेट्स लगाया था मृतका छात्रा आखिरी बार 7 फ़रवरी को गई स्कूल गई थी। फिर वह 9 फ़रवरी शाम करीब 4 बजे घर से निकली थी। परिजनों अपने स्तर से उसे तलाशा भी, लेकिन वह नहीं मिली, फिर 12 फ़रवरी को उसका शव कुंड में मिला। कुंड में छात्रा प्रिया का शव मिलने के बाद परिजनों ने गणेश पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट थाने में दी थी।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आए दिन परिजन और ग्रामीण धरना, प्रदर्शन कर रहे थे.