राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: 'आप मुझे धोखा तो नहीं दोगी'...और ज्वाइनिंग से पहले ही सस्पेंड हो गया अधिकारी !

टोंक में एक अधिकारी को ज्वाइनिंग से पहले ही सस्पेंड करना पड़ा। कलेक्टर ने अधिकारी के खिलाफ जांच की सिफारिश भी की है।
03:51 PM Jan 20, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Tonk News Rajasthan: राजस्थान में एक अधिकारी के ज्वाइनिंग से पहले ही सस्पेंशन का मामला आया है। (Tonk News Rajasthan) अब सवाल उठ रहा है कि आखिर यह अधिकारी कौन है? इस अधिकारी ने ऐसा क्या कि ज्वाइनिंग से पहले ही कलेक्टर को उसे सस्पेंड करना पड़ा? टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने इस अधिकारी की जांच के लिए स्थानीय निकाय निदेशक को पत्र भी लिखा है। जानते हैं क्या है पूरा मामला

नगर परिषद में जो पद नहीं, उस पर नियुक्ति

ज्वाइनिंग से पहले सस्पेंशन का यह दिलचस्प मामला टोंक जिले का है। जहां नगर परिषद आयुक्त के तबादले के बाद DLB ने आयुक्त की जगह सचिव पद पर नियुक्ति दे दी। नगर परिषद में सचिव के तौर पर ऋषिदेव ओला को नियुक्त किया गया है। नगर परिषद में सचिव का कोई पद ही नहीं हw, ऐसे में इसे विभाग की चूक मानते हुए ज्वाइनिंग नहीं दी गई। मगर इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि कलेक्टर ने सचिव ऋषिदेव ओला को निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर ने सस्पेंड किया, जांच के लिए लिखा 

टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने नगर परिषद सचिव पद पर नियुक्त किए गए ऋषिदेव ओला को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा ऋषिदेव के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की सिफारिश भी की है। इसके लिए कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने स्थानीय निकाय निदेशक को पत्र लिखा है, जिस पर आगामी कार्यवाही होनी बाकी है। मगर यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ज्वाइनिंग से पहले अधिकारी ने ऐसा क्या कर दिया कि कलेक्टर को उसे निलंबित करना पड़ा।

ज्वाइनिंग से पहले ही क्यों हुआ सस्पेंशन?

नगर परिषद सचिव ऋषिदेव के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई एक शिकायत के बाद की गई है। ऋषिदेव पर नगर परिषद की महिला कार्मिक ने उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। महिला कार्मिक का कहना है कि ऋषिदेव ने उसे रात में कॉल किया और करीब 54 मिनट तक फोन पर बात की। उसने रात का हवाला देकर मना किया तो ऋषिदेव ने कहा कि वह अधिकारी है, जब भी फोन करेगा उठाना पड़ेगा। महिला का आरोप है कि अधिकारी ने उससे कहा कि अगर मेरे साथ मिलकर चलोगी तो सारे चार्ज दे दूंगा, नहीं तो सबसे पहले आपको सस्पेंड कर दूंगा। अधिकारी ने उसे यह भी कहा कि नौकरी में उसे सभी जगह से धोखा मिला है, आप तो धोखा नहीं दोगी ना?

स्क्रीन शॉट देखकर चौंक गईं कलेक्टर

महिला कर्मचारी का आरोप है कि अधिकारी ने उससे उम्र पूछी, फोटो भी मांगी। महिला कार्मिक ने अधिकारी की इस तरह की बातें सुनकर फोन स्विच ऑफ कर दिया। इसके बावजूद अधिकारी ने दो बार और कॉल करने की कोशिश की। इसके बाद महिला कर्मचारी ने कॉल हिस्ट्री और चैटिंग का स्क्रीन शॉट लेकर कलेक्टर को दिखाया। कलेक्टर भी यह सब देखकर चौंक गई, इसके बाद उन्होंने तुरंत अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। वहीं उच्च स्तरीय जांच के लिए DLB को सिफारिश की है।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर का इनपुट)

यह भी पढ़ें: रविंद्र भाटी पर आरोप, सोलर प्रोजेक्ट में रुकावट! CID जांच से सियासी हलचल, क्या राज खुलेगा?

यह भी पढ़ें: बैरिकेड तोड़कर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान... पुलिस से भिड़कर दिखाया अपना गुस्सा, माहौल हुआ गर्म

Tags :
Rajasthan NewsTonk Collector Soumya JhaTonk Crime NewsTonk nagar parishadTonk News Rajasthanटोंक कलेक्टर सौम्या झाटोंक क्राइम न्यूज़टोंक नगर परिषदटोंक न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article