Tonk: 24 घंटे में गिरफ्तारी...पूछताछ, बरामदगी...और फिर पुलिस कस्टडी में कैदी की मौत ! क्या है मामला?
Tonk News Rajasthan: राजस्थान के टोंक में पुलिस हिरासत में बंदी की तबीयत बिगड़ने और इलाज के दौरान उसकी मौत का मामला आया है। आरोपी को टोंक जेल से कल शनिवार को ही लाया गया था,(Tonk News Rajasthan) रात को उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद हुई और सुबह बंदी की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। अचानक बंदी की मौत से परिजन भी हैरान रह गए, मीना समाज के लोगों ने मोर्चरी के बाहर धरना भी दिया।
24 घंटे में गिरफ्तारी, बरामदगी और मौत !
बंदी की मौत का यह मामला टोंक जिले के देवली थाने का है, जहां बाइक चोरी के आरोप में रोशन मीणा को शनिवार दोपहर 2 बजे जिला कारागृह जेल से प्रोडक्शन वारंट पर देवली लाया गया था। आज सुबह 8 बजे कैदी की तबीयत बिगड़ गई। कैदी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, मगर एक घंटे के बाद ही उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मीणा समाज और अंबेडकर विचार मंच के लोगों ने नाराजगी जताते हुए मोर्चरी के बाहर धरना दिया।
बंदी की इलाज के दौरान हुई मौत
मृतक कैदी देवली के धुंआकलां गांव निवासी उमराव उर्फ रोशन मीणा था, पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की, उसकी निशानदेही पर चोरी की एक बाइक बरामद की थी। इसके बाद वह देवली थाने के हवालात में बंद था। सुबह 8 बजे के करीब अचानक उसकी तबीयत बिगड़ना शुरु हो गई, फिर उल्टियां होने के बाद पुलिस ने उसे देवली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर भर्ती रहने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
SP बोले- न्यायिक मजिस्ट्रेट कर रहे जांच
पुलिस कस्टडी में बंदी की मौत की सूचना पर टोंक एसपी विकास सांगवान भी मौके पर पहुंचे। एसपी के मुताबिक इलाज के दौरान बंदी की मौत हुई है। न्यायिक मजिस्ट्रेट इसकी जांच कर रहे हैं, इसके अलावा एएसपी हेडक्वार्टर भी घटना को लेकर जांच कर रहे हैं। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि रोशन के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, उसकी मां गांव में रहती है, जबकि पत्नी पीहर में रह रही है।
यह भी पढ़ें: Udaipur: उदयपुर में मंत्री के बेटे की कार का एक्सीडेंट...शीशा तोड़कर बाहर निकालना पड़ा, कैसे हुआ हादसा ?
यह भी पढ़ें: Kota: क्लास रुम में अचानक बेहोश क्यों हुए 9 बच्चे ? गैस रिसाव पर क्या बोला फैक्ट्री प्रबंधन?
.