Tonk: टोंक में 16 घंटे से सड़क पर रखा शव... दूनी-नगरफोर्ट रोड जाम ! क्या है मामला
Tonk News Rajasthan: राजस्थान के टोंक में पिछले 16 घंटे से शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। (Tonk News Rajasthan) जिसकी वजह से दूनी-नगर फोर्ट रोड जाम है, रात से ही पुलिस-प्रशासन ग्रामीणों को समझाने में जुटा हुआ है। मगर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है, जिसकी वजह से ग्रामीणों ने शव सड़क से नहीं हटाया है। अब फिर से प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे हैं..
ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने का आरोप
यह पूरा मामला टोंक जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के बालागढ़ का है, जहां पुलिसकर्मी पर ट्रैक्टर चालक विमल मीणा पर ट्रैक्टर- ट्रॉली चढ़ाकर मारने का आरोप लगा है। मंगलवार शाम सवा 6 बजे घटी इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शव रोड पर ही रखकर दूनी- नगरफोर्ट रोड जाम कर दिया। इसका पता लगने के बाद पहले नगरफोर्ट तहसीलदार, फिर देवली एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को जाम हटाने के लिए समझाया, मगर लोगों ने साफ कह दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक जाम नहीं हटाया जाएगा।
16 घंटे से जारी समझाने के प्रयास
पुलिस प्रशासन की ओर से मंगलवार शाम से ही ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है, मगर 16 घंटे का समय बीतने के बाद भी ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। आज सुबह फिर से एसडीएम और डीएसपी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, मगर ग्रामीण स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ट्रैक्टर चालकों को आए दिन परेशान कर रही है।
क्यों आक्रोशित हैं ग्रामीण?
ग्रामीणों का कहना है कि बालागढ़ का विमल ट्रैक्टर ट्रॉली में मिट्टी भरकर ला रहा था, पुलिस ने उसे रोका और फिर उसे अपने वाहन में बिठाकर ले घए। ट्रैक्टर को पुलिसकर्मी ले जाने लगा, इस पर विमल ने उसे रोकने की कोशिश की। ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मी ने विमल पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिसकर्मी ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने ले गया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget: राजस्थान का बजट कुछ देर में...किसान, युवाओं के लिए हो सकते हैं क्या खास ऐलान?
यह भी पढ़ें: ACB की छापेमारी में जोधपुर के PWD इंजीनियर के पास मिली 50 लाख की संपत्ति! क्या है पूरा मामला?
.