Tonk: सांप्रदायिक दंगे के 24 साल बाद इंसाफ...मालपुरा दंगा मामले में 8 दंगाइयों को उम्रकैद
Tonk News Rajasthan: राजस्थान के टोंक के मालपुरा में 24 साल पहले सांप्रदायिक दंगा हुआ था, इस मामले में अब आरोपियों को सजा सुनाई गई है। (Tonk News Rajasthan) जयपुर की विशेष अदालत ने सांप्रदायिक दंगे के मामले में 8 दंगाइयों को उम्रकैद की सजा दी है। आरोपी लंबे समय से जेल में हैं, जिनको सजा सुनाते हुए अदालत ने कहा कि धारदार हथियार से निर्ममता पूर्वक इस घटना को अंजाम दिया गया था, इस मामले में नरमी नहीं दिखाई जा सकती।
मालपुरा में साल 2000 में हुआ था दंगा
टोंक के मालपुरा में यह सांप्रदायिक दंगा जुलाई 2000 में हुआ था। उस वक्त खेत पर जा रहे किसान हरिराम की दंगाइयों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। इसके बाद दंगा भड़क उठा, जिसमें छह लोगों की जान चली गई। इस मामले में मृतक की पत्नी धन्नी देवी ने 10 जुलाई 2000 को मालपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच की, फिर साम्प्रदायिक दंगा मामलों की विशेष अदालत जयपुर में चालान पेश किया गया। कल सोमवार को न्यायाधीश ने दोनों पक्षों को सुना। इसके बाद न्यायाधीश ने फैसला सुनाया है।
अब 8 दंगाइयों को उम्रकैद की सजा
जयपुर की विशेष अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए इस्लाम, मोहम्मद इशाक, अब्दुल रज्जाक, इरशाद को उम्रकैद की सजा दी है। वहीं मोहम्मद जफर, साजिद अली, बिलाल अहमद, मोहम्मद हबीब को भी उम्रकैद की सजा दी गई है। दोषियों पर जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि दंगाइयों ने धारदार हथियार से निर्ममता पूर्वक इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में नरमी नहीं दिखाई जा सकती है। गौरतलब है कि दंगा के आरोपी लंबे समय से जेल में हैं।
यह भी पढ़ें:Bhilwara: सफाईकर्मियों की भर्ती विवादों में! गुस्साये वाल्मिकी समाज ने नगर निगम पर जड़ा ताला, काम-काज ठप्प
यह भी पढ़ें: Sirohi: रात 2.30 बजे तक पढ़ा...फिर तीसरी मंजिल से कूदकर दे दी जान ! MBBS स्टूडेंट ने किया सुसाइड