राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: टोंक में सीताराम मंदिर के पास चल रही थी खुदाई...फिर निकला कुछ ऐसा...गांव में उमड़ी भीड़

टोंक के भांसू गांव में सीताराम मंदिर के पास खुदाई में दो 500 साल पुरानी प्रतिमाएं मिली हैं।
06:03 PM Jan 09, 2025 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Tonk News Rajasthan: राजस्थान के टोंक जिले में सीताराम मंदिर की खुदाई के दौरान दो जैन प्रतिमाएं मिली हैं। (Tonk News Rajasthan) जिनके दर्शनों के लिए अब आसपास के क्षेत्र के लोग भी गांव में पहुंच रहे हैं। ग्रामीण भी खुदाई में निकली प्रतिमाएं देखकर हैरान हैं, दोनों ही मूर्तियां काफी प्राचीन बताई जा रही हैं। फिलहाल दोनों मूर्तियों का अभिषेक कर गांव के मंदिर में रखा गया है।

खुदाई में निकली 500 साल पुरानी जैन प्रतिमा

टोंक जिले के टोडारायसिंह के भांसू गांव में प्राचीन सीताराम मंदिर के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। यहां नींव की खुदाई के दौरान अचानक दो जैन मूर्तियां निकलीं। मजदूरों को पहले तो समझ नहीं आया, फिर पुजारी की नजर पड़ी तो मूर्तियों को बाहर निकाला गया। खुदाई में मूर्ति निकलने की खबर सुनकर आसपास के गांव के जैन समाज के लोग भी भांसू गांव पहुंच गए। दोनों प्रतिमाएं करीब 500 साल पुरानी बताई जा रही हैं।

ग्रामीणों ने की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना

चारभुजा नाथ मंदिर पुजारी चेतन कुमार शर्मा का कहना है कि गांव में खुदाई के दौरान निकली इन प्राचीन जैन प्रतिमाओं का ग्रामीणों ने जलाभिषेक किया। इसके बाद पंचामृत अभिषेक कर इन्हें गांव के मंदिर में विराजित किया गया है। जैन प्रतिमाओं के दर्शन के लिए जैन समाज के लोग गांव पहुंच रहे हैं। जैन समाज के अध्यक्ष संत कुमार जैन और स्थानीय निवासी राकेश जैन का कहना है कि अब ग्रामीणों से बात कर मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

भांसू गांव में सिर्फ एक जैन परिवार

ग्रामीणों का कहना है कि भांसू गांव की आबादी 8 हजार के करीब है, मगर यहां जैन परिवार सिर्फ एक है। जैन मंदिर भी नहीं है, जैन परिवार को पूजा के लिए टोडारायसिंह जाना पड़ता है। ऐसे में यहां जैन प्रतिमाएं निकलना काफी आश्चर्यजनक है। वहीं जैन समाज के लोगों का कहना है कि इनमें एक प्रतिमा भगवान नेमिनाथ की है, जबकि दूसरी चक्रेश्वरी माता की है। संभवतया मुगलकाल में आक्रमण के समय इन मूर्तियों जमीन में छुपा दिया गया होगा।

यह भी पढ़ें: नरेश मीणा का समरावता! गांव में लगा ‘नरेश भाई’ का बोर्ड, हिंसा के बाद बदली तस्वीर!

यह भी पढ़ें: सांवलिया सेठ! भक्तों के चढ़ावे ने फिर रचा इतिहास, जानिए क्या है पीछे की मान्यता?

Tags :
Jain statue unearthed in TonkRajasthan NewsTonk newsTonk News Rajasthanटोंक न्यूजटोंक न्यूज राजस्थानटोंक में खुदाई में निकली जैन प्रतिमा
Next Article