• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक में लगी आग...मजदूर पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

टोंक के टोडाराय सिंह में रोडवेज बस की बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक जल गई और पिता-पुत्र की मौत हो गई।
featured-img

Tonk News Rajasthan: राजस्थान के टोंक जिले के टोडारायसिंह में बड़ा दर्दनाक हादसा देखने को मिला। (Tonk News Rajasthan) बासेडा गांव के पास दूदू-छान स्टेट हाई-वे पर रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने के बाद बाइक में आग लग गई और बाइक पूरी तरह जल गई। वहीं बाइक सवार मजदूर पिता- पुत्र की भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बस ने बाइक को टक्कर मारी, दो मौत

टोंक में बासेडा गांव के पास दूदू-छान स्टेट हाई-वे पर दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को 108 एंबुलेंस से टोडारायसिंह अस्पताल पहुंचाया। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। मृतकों की पहचान नाथू (60) पुत्र छोटू रेगर और सोनू (26) पुत्र नाथू रेगर, निवासी कल्याणपुरा जाटान जिला टोंक के रूप में हुई।

घर लौट रहे मजदूर पिता-पुत्र की मौत

दूदू- छान स्टेट हाई-वे पर सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पिता-पुत्र हैं, जो मजदूरी कर घर की गुजर बसर करते थे।दोनों खरेड़ा से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। दोपहर 1:40 बजे बसेड़ा गांव के पास टोडारायसिंह की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। उन्हें अन्य साधनों से आगे जाना पड़ा।

टक्कर मारकर बस चालक फरार

इस हादसे को लेकर मृतक के बेटे रामपाल रेगर ने टोडारायसिंह थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मामला दर्ज कर लिया। थानाधिकारी हरिराम ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। नाथू लाल के दो बेटे और दो बेटियां हैं। पिता और जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Banswara: बागीदौरा विधायक-DSP में बहस ! बांसवाड़ा में नहर निर्माण पर विवाद क्यों ? 

यह भी पढ़ें: ब्यावर में बवाल! जयपुर कूच की तैयारी, 22 मार्च से बिजयनगर रहेगा अनिश्चितकालीन बंद, माहौल गरमाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो