राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: ब्लड चढ़ाते ही लकवा हुआ...कुछ देर में मौत ! मरीज के परिजनों का खौफनाक खुलासा

टोंक में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने गलत ब्लड चढ़ाने के आरोप लगाए हैं, मामले की जांच की जा रही है।
03:43 PM Feb 12, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Tonk News Rajasthan: राजस्थान के टोंक में सरकारी अस्पताल की गलती से मरीज की मौत का मामला आया है। (Tonk News Rajasthan) परिजनों का कहना है कि मरीज को ब्लड की जरुरत थी, अस्पताल में उसे ब्लड चढ़ाया गया। इसके बाद मरीज को लकवा आ गया, हालात बिगड़ती देख दूसरे अस्पताल ले गए। मगर तब तक मरीज की मौत हो गई। अब इस मामले में परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मरीज को ब्लड चढ़ाते ही हुआ लकवा

यह मामला टोंक के सआदत अस्पताल का है, जहां मरीज हंसराज को इलाज के लिए लाया गया था। अस्पताल में मरीज को ब्लड चढ़ाया गया। मगर ब्लड चढ़ाते ही मरीज को पैरालिसिस हो गया। मरीज की हालत बिगड़ती देख उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। वहां परिजनों ने पहले निजी अस्पताल में जांच करवाई। इसके बाद सरकारी अस्पताल पहुंचे, मगर इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। अब इस मामले में परिजनों ने जो खुलासा किया है, वो काफी डराने वाला है।

जयपुर में जांच के दौरान हुआ खुलासा

मरीज के परिजनों का आरोप है कि टोंक के सरकारी अस्पताल में मरीज को ब्लड चढ़ाया गया था। मगर दो डॉक्टर्स और एक ब्लड बैंक की लापरवाही से मरीज को गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया गया। जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि जयपुर में जब मरीज की जांच करवाई गई तो इस लापरवाही का खुलासा हुआ। जिसके बाद अब उन्होंने अस्पताल से कार्रवाई की मांग की है।

लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मृतक मरीज के परिजनों की ओर से इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत दी गई। मगर परिजनों का कहना है कि पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद उन्होंने एसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। इधर, अस्पताल प्रशासन भी मामले की जांच करवा रहा है। टोंक सआदत अस्पताल के PMO डॉक्टर बीएल मीणा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए डॉक्टर्स की एक कमेटी का गठन किया गया, जो अगले 24 घंटे में मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर का इनपुट)

यह भी पढ़ें: एल्विश यादव को जयपुर पुलिस का नोटिस! पूर्व मंत्री के बेटे संग कनेक्शन की होगी जांच, खाचरियावास ने तोड़ी चुप्पी..

यह भी पढ़ें: Jodhpur: बेरोजगार पति बीएड पत्नी को हर महीने देगा 12 हजार भत्ता, जोधपुर फैमिली कोर्ट का फैसला

Tags :
Rajasthan NewsTonk newsTonk News Rajasthantonk policeटोंक न्यूजटोंक पुलिसटोंक सआदत अस्पतालराजस्थान न्यूज़
Next Article