राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk News: बीसलपुर बांध से लगातार जल निकासी जारी, 55 घंटे में 10 माह का पानी डिस्चार्ज

Tonk News:कमलेश कुमार महावर। बारिश और बाढ़ ने राजस्थान के कई जिलों का हाल बेहाल कर दिया है। टोंक जिले के लोगों को भी राहत नहीं है। प्रदेश के आधा दर्जन जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में पिछले...
08:01 PM Sep 08, 2024 IST | Ritu Shaw

Tonk News:कमलेश कुमार महावर। बारिश और बाढ़ ने राजस्थान के कई जिलों का हाल बेहाल कर दिया है। टोंक जिले के लोगों को भी राहत नहीं है। प्रदेश के आधा दर्जन जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में पिछले 55 घंटो से लगातार (Tonk News) तेज गति से पानी आवक जारी है। यही कारण है बांध के गेट (फाटक) खोले जाने से अब तक करीब 09 टीएमसी पानी डिस्चार्च किया जा रहा चुका है, इससे जयपुर व टोंक सहित अन्य जिलों में करीब 10 माह तक पेयजलापूर्ति की जा सकती थी, बांध का जल स्तर 315.50 आरएल मीटर मैंटेन रखते आज शाम 7 बजे तक प्रति सेकंड 36 हजार 60 क्यूसेक पानी बनास नदी की डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है।

दरअसल टोंक जिला सहित जयपुर, अजमेर समेत आधा दर्जन जिलों के सवा करोड लोगों की पेयजल उपलब्ध करवाने के साथ बांध की दायी व बायी नहरों के जरिए टोंक जिले की 82 हजार हैक्टेयर कृषि भूमि बांध की नहरों से सिंचाई के लिए दिया जाता हैं। बांध के पूर्ण 315.50 आरएल मीटर (38.703 टीएमसी) के बाद ओवरफ्लो होने पर जल संसाधान मंत्री ने स्कोडा सिस्टम के जरिए शुक्रवार को बांध के गेट नंबर 9 व 10 को एक मीटर खोल कर 12 हजार क्यूसेक पानी प्रतिसेंकिंड के हिसाब से निकासी शुरु की थी। इसके बाद जैसे-जैसे पानी की आवक बढ़ती गई, वैसे-वैस गेट व प्रतिसेकिंड क्यूसेक की बढ़ा दिए गए। वर्तमान में छह गेट खोलकर 24 हजार 40 क्यूसेक पानी बांध से निकालस किया जा रहा है।

दस माह का पानी डिस्चार्ज

बीसलपुर बांध में इस मानसून पानी की आवज शुरुआती दिनों में काफी धीमी रही, लेकिन सितम्बर आते ही चित्तौड़गढ़, भीलवाडा अादि जलग्रहण क्षेत्रों (जिलों) में पानी अच्छी बरसात के बाद सितम्बर के छह दिनों में 7 टीएमसी से ज्यादा पानी बांध आ चुका था। यही कारण 6 सितम्बर को बांध से पानी शुरु किया गया। वही शुक्रवार सुबह 11 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक 9 टीमएसी से ज्यादा पानी का निकास किया चुका है यानि जयपुर, अजमेर, टोंक सहित अन्य जिलों में 10 में जिला पानी पेयजल में खपत होता है, उनका पानी निकास किया जा चुका है।

51 घंटे कब कितना पानी छोड़ा

शुक्रवार

शनिवार

रविवार (आज)

जितनी आवक-उतना निकास

गौरतलब है कि बीसलपुर बांध में पानी की मुख्य आवक खारी और डाई नदी से हो रही है, रविवार को शाम 7 तक बनास नदी से 2260 क्यूसेक तथा खरी डाई नदी और अन्य स्थानीय स्रोत्र से 33800 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। बांध के पूर्ण 315.50 आरएल मीटर (38.703 टीएमसी) होने के बाद बांध से जितनी आवक हो रही उसकी के हिसाब से कुल 36060 क्यूसेक पानी का निकास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Dausa: नगर पालिका की अनदेखी से मृत शरीर को भी उठाना पड़ा कष्ट, गंदे पानी और कीचड़ के बीच से निकली अंतिम यात्रा

Tags :
Tonk Dam water releaseTonk Flood newsTonk newstonk news in hindiTonk News Todayटोंक की खबरेंटोंक में बाढ़बीसलपुर बांध से छोड़ा जा रहा पानीराजस्थान टोंक की खबरें
Next Article