राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान के 65 लाख किसानों को मिले 1000-1000 रुपए, CM भजनलाल शर्मा बोले- किसान समृद्ध तभी राजस्थान होगा समृद्ध

CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बजट से पहले प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात दी है जहां टोंक में सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया. जानकारी के मुताबिक इस...
04:00 PM Jun 30, 2024 IST | Avdhesh

CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बजट से पहले प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात दी है जहां टोंक में सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया. जानकारी के मुताबिक इस योजना में पहली किस्त 1000 रुपए की है जहां सीएम ने करीब 650 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए जो राज्य के करीब 65 लाख किसानों के खाते में पहुंचे. वहीं इस योजना में किसानों को कुल 2000 रुपए मिलेंगे जहां दूसरी और तीसरी किस्त के 500-500 रुपए बाद में मिलेंगे. टोंक में हुए इस कार्यक्रम में सीएम के अलावा कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, जल मंत्री कन्हैया लाल मीणा और मंत्री गौतम कुमार दक और कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लाभार्थी किसानों से सीधा संवाद भी किया. वहीं अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में किसान, युवा, महिलाओं के लिए काम, आने वाले समय में भर्तियों का कलेंडर जारी होगा जिनसे भर्तियों को भरा जाएगा. उन्होंने किसानों के हित में काम करने का वादा पूरा किया और कहा कि सरकार ने MSP बढ़ाने का काम किया. इस मौके पर पिछली गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि जिन्होंने युवाओं और किसानों के सपनों को चकनाचूर करने का काम किया है उन्हें हमारी सरकार छोड़ने वाली नहीं है.

"किसान समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा"

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अगर किसान समृद्ध होगा तो राजस्थान समृद्ध होगा और फिर राजस्थान समृद्ध होगा तो हमारा देश समृद्ध होगा. उन्होंने कहा कि यह मेरे मन में दर्द था कि हमारे पास जमीन है लेकिन पानी नहीं है इसलिए हमनें सरकार में आते ही राजस्थान के लिए सबसे पहले पानी की व्यवस्था की. सीएम ने बताया कि हमनें ईआरसीपी पर काम किया और 21 जिलों को ईआरसीपी की आवश्यकता है जहां हमनें जनता से वादा किया है कि ईआरसीपी आएगी तो 21 जिलों के गांवों में पानी जरूर आएगा.

भजनलाल ने आगे कहा कि बीजेपी ने सरकार में आने पर किसान सम्मान निधि देने का वादा किया था वो भी हमनें आज पूरा किया है क्योंकि किसान जब किसान के घर जाता है, रिश्तेदारी में जाता है तो अक्सर एक-दूसरे से पूछते हैं कि फसल कैसी है। दूध-पानी है कि नहीं? इसके अलावा हम आने वाले समय में किसानों के लिए और भी कई अच्छी योजनाएं लाने वाले हैं. वहीं सीएम ने बताया कि हमने बिजली के क्षेत्र में 2.24 लाख करोड़ के एमओयू किए हैं जहां हम आने वाले समय में किसानों को ज्यादा से ज्यादा बिजली देने का काम करेंगे.

पैतृक गांव के एक किसान से CM ने की वर्चुअल बात

वहीं टोंक से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करते समय अपने पैतृक गांव के रहने वाले एक किसान से वर्चुअल बात की जिस पर किसान ने किसान सम्मान निधि की पहली किस्त मिलने पर सीएम का धन्यवाद किया। अटारी गांव के रहने वाले लाभार्थी किसान से सीएम ने वर्चुअल बात की। इस दौरान सीएम ने किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी ली।

वहीं किसान ने कहा कि अभी किसान सम्मान निधि की पहली किस्त प्राप्त हुई है जिससे हमें बहुत खुशी हुई है, मैं भरतपुर जिले के अटारी गांव से हूं और 18 जून को प्रधानमंत्री की भी क़िस्त आ गई थी। सीएम ने किसान राकेश शर्मा से पूछा बारिश हो गई। तब किसान ने बताया कि बारिश कल हुई है। तब सीएम ने कहा कि, यह पैसे खाद बीज के काम आ जाएंगे, तब किसान ने सीएम से कहा की बीज यहीं से लेकर जाऊंगा। बता दें कि सीएम ने भरतपुर के 2 लाख 45 हजार 791 किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 24 करोड़ 57 लाख 91 हजार रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से दी.

Tags :
Bhajan Lal governmentbhajan lal sharmabhajanlal latest newsBhajanlal Sharmakisan samman nidhi yojanakisan samman nidhi yojnapm kisan samman nidhiPM Kisan YojanaTonk newstonk rajasthanकिसान सम्मान निधि योजनाभजनलाल जाटवभजनलाल शर्मामुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Next Article