राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: श्रीराम जन्मभूमि के कारसेवक की जमीन पर चला बुलडोजर ! बिना नोटिस निर्माण हटाने पर मांगा मुआवजा

टोंक में बिना नोटिस खातेदारी जमीन से निर्माण ध्वस्त करने का मामला आया है। पीड़ित ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इंसाफ मांगा।
01:46 PM Nov 08, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Tonk News: श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में कारसेवा करने वाले एक शख्स की जमीन पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। (Tonk News) पीड़ित का आरोप है कि SDM-तहसीलदार ने बिना सूचना दिए उनकी खातेदारी की जमीन पर हुआ निर्माण ध्वस्त कर दिया। जो बिल्कुल गलत है। इस मामले में पीड़ित इंसाफ की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा और मुआवजा मांगा।

खातेदारी जमीन से बिना नोटिस हटाया निर्माण

पीड़ित जगदीश गुर्जर हैं, जिनकी टोंक के मालपुरा में सदरपुरा रोड पर बने बृजलाल नगर में खातेदारी जमीन है। पीड़ित का आरोप है कि एक स्थानीय कांग्रेस नेता प्रशासन से मिलीभगत कर उनकी जमीन हथियाना चाहता है। इसके चलते SDM, तहसीलदार और BDO ने उनकी खातेदारी जमीन पर हुआ निर्माण ध्वस्त करवा दिया। इस कार्रवाई से पहले उन्हें कोई नोटिस भी नहीं दिया गया। पीड़ित का कहना है कि बिना नोटिस दिए कार्रवाई करने पर जब विरोध किया गया, तो अधिकारियों ने उन्हें अभद्र भाषा में धमकाया और दस्तावेज दिखाने पर भी खातेदारी जमीन से निर्माण ध्वस्त करवा दिया।

कार्रवाई के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचा परिवार

जगदीश गुर्जर इस कार्रवाई के विरोध में परिवार और समाज के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने बिना नोटिस दिए खातेदारी जमीन से पक्का निर्माण ध्वस्त करने पर नाराजगी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जगदीश गुर्जर ने बताया कि वह श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में कारसेवक रहा था। कश्मीर के लाल चौक पर झंडा फहराने वाली यात्रा में भी शामिल हुआ। मगर अब भाजपा सरकार और मालपुरा में भाजपा विधायक होने के बावजूद प्रशासन की इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई से परिवार और समाज में आक्रोश है।

दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पीड़ित परिवार का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें नोटिस दिए बिना यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान खातेदारी जमीन पर की गई चने की फसल की बर्बाद हो गई। ऐसे में उसे भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ नुकसान की भरपाई की मांग की है और 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan:"वोट भिक्षाम देहि..." हाथ में कमंडल, घर-घर जाकर मांग रहे वोटों की भीख, ऐसा क्यों कर रहे किरोड़ीलाल मीणा?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में 'ऑपरेशन लाडली'...11 नवंबर से शुरु हो रहे पुलिस के इस अभियान का क्या है मकसद ?

Tags :
Rajasthan NewsTonk newsटोंक न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article