• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk News: हिंदू आक्रोश रैली में दिखा जनसैलाब, बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के लिए खिलाफ हुआ विरोध

Tonk News: कमलेश कुमार महावर। बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदूओं के साथ हो रही हिंसा के विरोध में आज टोंक (Tonk News) जिले में सर्वसमाज ने एकत्रित होकर करीब तीन किलोमीटर तक मौन जुलूस के रुप में हिंदू आक्रोश रैली निकाली।...
featured-img

Tonk News: कमलेश कुमार महावर। बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदूओं के साथ हो रही हिंसा के विरोध में आज टोंक (Tonk News) जिले में सर्वसमाज ने एकत्रित होकर करीब तीन किलोमीटर तक मौन जुलूस के रुप में हिंदू आक्रोश रैली निकाली। यहां पर रैली की अगुवाई कर रहे संत समाज ने आरोप लगाया कि योजनाबद्ध तरीके से बांग्लादेश में हिंदुओं को खत्म करने दुस्साहस किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन के बाद सभी ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर बांग्लादेश के हिन्दू समाज की सुरक्षा के लिए भारत सरकार के दखल देने की मांग की है। वहीं कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद काफी देर तक ज्ञापन के लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचने पर भी संत समाज व हिंदू संगठनों से जुड़े लोग गुस्सा दिखाते हुए नजर आए।

दरअसल, बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद से हो रही हिंसा के बाद हिन्दू समाज व अन्य अल्पसंख्यक पर लगातार हमले हो रहे हैं। इसी के विरोध स्वरुप में टोंक मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर में एकत्रित होने के बाद संत समाज, महिला और युवा शक्ति की अगुवाई में सभी समाज के बांग्लादेश में हो रही हिंसा के विरोध में मौन जुलूस के रुप रवाना हुए, जो बड़ा कुंआ से मुख्य बाजार होते हुए घंटाघर पहुंचे, जहां संतो ने सर्व समाज को संबोधित करते हुए एकजुटता का आह्वान किया। यहां लोगों ने नारेबाजी करते हुए बाग्लादेश में हिंदूओं से षड्यंत्रपूर्वक की जा रही हिंसा का विरोध किया। लोगों का आरोप है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदूओं को जीवन जीने के अधिकारों, अपने अस्तित्व एवं अस्मिता को बचाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा रहा है।

हिंदू आक्रोश में रैली में बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं

उन्होंने कहा कि छात्र आंदोलनों की आड़ में हिन्दु समाज के विरूद्ध षड़यंत्र कर बड़ी संख्या में हिन्दु समाज की सामुहिक हत्याएं की जा रही है। उनकी सम्पत्तियों को नष्ट किया जा रहा है, लूटा जा रहा है, हिन्दु माता-बहनों का सामुहिक बलात्कार किया जा रहा है। पूजा स्थल मन्दिरों को तोड़कर मूर्तियों को नष्ट-भ्रष्ट किया किए जाने से ऐसा लग रहा कि वह सब बांग्लादेश को हिन्दू विहीन करने का षड़यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश की सेना, पुलिस सब-मूकदर्शक होकर षड्यंत्र में सहयोगी है। उन्होंने अंदेशा जताया कि इस पूरी हिंसा के पीछे जमात ए इस्लामी जैसे प्रतिबंधित संगठन भी हैं। राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन के जरिए भारत सरकार से की बांग्लादेश में रह रहे हिन्दु समाज की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की है।

हिंदू आक्रोश में रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं, जिन्होंने बांग्लादेश में महिलाओं पर हो रहे बर्बर अत्याचार की निंदा करते हुए कार्यवाही ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत मेहता के नेतृत्व में काफी भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए। उन्होंने हिंदुओं के साथ रही हिंसा व अत्याचार पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि मठ-मंदिरों को तोड़ा जाना ह्रदय विदारक है, टोंक में सभी सर्वसमाज ने एकजुट होकर हुंकार भरी और बांग्लादेश जैसी स्थिती दोबारा ना हो इसके लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार बांग्लादेश में हिंदूओ के सरंक्षण का प्रयास कर रही है।

घंटाघर तक मौन जुलूस निकालने के बाद प्रदर्शन करते हुए सभी लोग जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने हिंसा के विरोध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लेकिन हिंदू समाज का ज्ञापन लेने के लिए मौके पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं होने पर प्रदर्शन कर रहे संतों व हिंदू समाज के लोगों द्वारा रोष प्रकट किया गया। जानकारी में आया कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पास वाहन की व्यवस्था नहीं होने पर राजनैतिक पार्टी के एक नेता की गाड़ी बैठाकर कलेक्ट्रेट लगाया गया। इसके बाद उन्होंने ज्ञापन लिया।

यह भी पढ़ें: डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में हड़ताल पर 'धरती के भगवान', जैसलमेर में BSF डॉक्टर्स ने संभाली कमान, भीलवाड़ा में मरीज परेशान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो