राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

टोंक में भू-माफियाओं का आतंक! मकान तुड़वाने की धमकी ने किया जीना हराम...एक साथ कुंए में कूदे पति-पत्नी 

दंपति के कुएं में कूदने की सूचना पर प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए और सूचना पर तहसीलदार और शहर कोतवाल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.
01:33 PM Feb 14, 2025 IST | Rajasthan First

Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले में एक दंपति भूमाफियाओं से इस कद्र परेशान हो गए कि उन्होंने मकान के पास ही मौजूद एक कुएं में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. दंपति के कुएं में कूदने की सूचना पर प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए और सूचना पर तहसीलदार और शहर कोतवाल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों को निकालने का प्रयास किया, हालांकि समय पर रेस्क्यू कार्य शुरू करने के कारण दंपति की जान बच गई. कुएं से बाहर निकालने के बाद स्थानीय लोगों ने भूमाफियाओं द्वारा उनकी जमीनें छिनने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर किया, बाद में उन्हें समझाइश करते हुए मामला शांत कर दम्पति को अस्पताल भेजा गया.

दरअसल टोंक के कोतवाली रेडिवास तालाब के पास एक दंपति ने कुंए में छलांग लगा दी। इसकी सूचना पर सिविल डिफेंस के जवान मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को निकालने का काम शुरु किया। इसी तहसीलदार मानवेंद्र सिंह, गिरदावर व पटवारी के साथ और फिर कोतवाल थाना पुलिस व थानाधिकारी ने मौके पर पहुंचे। जहां दंपति रामप्रकाश व उसकी पत्नि मंजू कुमावत को सुरक्षित बाहर निकलवाकर सआदत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों को भर्ती करा दिया गया।

कुछ लोग मकान तुड़वाने को आमादा

दम्पति के बनवारी ने बताया कि यहां दस परिवार काफी सालों से रह रहे थे। लेकिन कुछ लोग उनके मकान तुडवाने व जमीन से बेदखल करने की धमकी दे रहे है। जबकि यह जमीन उक्त परिवारों की खरीदी हुई है। लेकिन प्रभावशाली होने के कारण गरीब परिवारों को धमकाया जा रहा है। जमीन छिनने से डर से रामप्रकाश व मंजू ने कूंए में छलांग लगा दी थी। तहसीलदार मानवेंद्र सिंह बताया कि रामप्रकाश व उसकी पत्नि मंजू कुमावत कुए के कूदने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां सिविल डिफेंस स्थानीय लोगों की मदद से दोनो को निकालने में लगे थे। दोनो बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया गया।

काफी समय से यही था आशियाना 

स्थानीय लोगों ने बताया कि वह लोग काफी सालों से वहां अपने मकान में रह रहे है, दोनों डिप्रेशन थे और घर टूटने व जमीन छिने के डर से दंपति ने कुए में छलांग लगाई दी। यह गंभीर विषय है, इसकी जांच करवाएंगे, आस-पास के कुछ लोगों के नाम लिए है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। सिविल डिफेंस की टीम की मदद से दोनों को बाहर निकलवा दिया गया है। समय पर दोनों कुए से निकालने से उनकी जान बच गई।

अभी नहीं मिली रिपोर्ट 

दंपति के कूए में छलांग लगाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां दंपति सही तरीके से कुछ बता नही पाए, स्थानीय लोग जरुर जमीन छिनने और अन्य बात बता रहे थे। लेकिन अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से रिपोर्ट नही दी गई। जैसी भी रिपोर्ट दी जाएगी। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। --- बीएल वैष्णव, थानाधिकारी, कोतवाली थाना, टोंक।

-(टोंक से कमलेश कुमार महावर का इनपुट)

Tags :
Crime in Tonklatest Tonk Newsleatest tonk newstonk couple deathtonk couple suicideTonk newstonk news in hinditonk news latestTonk News Rajasthantonk policeटोंक आत्महत्याटोंक दंपति सुसाइडटोंक न्यूजटोंक न्यूज़ अपडेटटोंक न्यूज राजस्थानटोंक पुलिसटोंक भूमाफिया
Next Article