Tonk : इंस्टाग्राम स्टार दीपा साहू को सांप ने काटा, मौत के 23 घंटे पहले पोस्ट की थी रील
Instagram Star Deepa Sahu Death Tonk : टोंक। इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स की पसंदीदा स्टार दीपा साहू की 19 साल की उम्र में मौत हो गई। दीपा साहू ने मौत के 23 घंटे पहले रील पोस्ट की थी। सुबह दीपा खेत पर चारा लेने गई थी, यहां उसे सांप ने काट लिया। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दीपा की सांस थम गई।
इंस्टाग्राम पर दीपा के थे हजारों फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम स्टार दीपा साहू टोंक जिले के घाड़ कस्बे की रहने वाली थी। 4 साल पहले दीपा ने इंस्टाग्राम पर रील बनाना शुरू किया, कुछ ही दिनों इंस्टाग्राम पर उसके एक लाख फॉलोअर बन गए। मगर कुछ कारणों से उसका इंस्टा अकाउंट बंद हो गया। इसके बाद दीपा ने नए अकाउंट से रील पोस्ट करना शुरू किया, इस पर भी 36 हजार से ज्यादा फॉलोअर थे।
मौत से 23 घंटे पहले पोस्ट की थी रील
दीपा इंस्टाग्राम पर कॉमेडी रील पोस्ट करती थी, जिसकी वजह से वो कुछ दिन में ही हजारों फॉलोअर्स की पसंदीदा स्टार बन गई। शुक्रवार को भी दीपा ने इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट की थी, मगर तब उसे पता नहीं था कि यह उसकी जिंदगी की आखिरी रील साबित होगी। रील पोस्ट करने के महज 23 घंटे बाद ही दीपा की मौत हो गई।(Instagram Star Deepa Sahu Death Tonk)
सांप के काट लेने से हुई दीपा साहू की मौत
दीपा साहू शनिवार सुबह अपने खेत पर चारा लेने गई थी। यहां सांप ने दीपा को काट लिया, दीपा के चिल्लाने पर पड़ोसी किसानों ने उसे घर पहुंचाया। परिजने उसे इलाज के लिए कोटा अस्पताल लेकर जा रहे थे, मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दीपा की सांसें थम गईं। पुलिस ने दीपा के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। देर शाम गमगीन माहौल में दीपा के शव की अंत्येष्टि की गई।
यह भी पढ़ें : Barmer : पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश, बाड़मेर के पास भारत-पाक बॉर्डर पर तारबंदी काटी
यह भी पढ़ें : Delhi Airport Video: दिल्ली एयरपोर्ट पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, डॉक्टर ने सीपीआर देकर
.