राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk Flood: टोंक में जानलेवा बन रहा जलप्रवाह, 48 घंटे के भीतर मौत का तांडव...7 की गई जान, एक लापता

Tonk Flood: टोंक जिले में नदी-नाले, तालाब और अन्य स्त्रोत उफान पर है, जो लगातार जानलेवा साबित हो रहे हैं। जिले में अलग-अलग जगह हुए हादसों में डूबने से चार सगे चचेरे भाईयों समेत 7 लोगों की मौत हो गई,...
04:22 PM Aug 22, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Tonk Flood: टोंक जिले में नदी-नाले, तालाब और अन्य स्त्रोत उफान पर है, जो लगातार जानलेवा साबित हो रहे हैं। जिले में अलग-अलग जगह हुए हादसों में डूबने से चार सगे चचेरे भाईयों समेत 7 लोगों की मौत हो गई, तो दूसरी ओर 20 अगस्त बनास नदी में नहाते समय डूबे युवक को 48 घंटे बाद भी पता नहीं लग पाया है। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल से लेकर नदी का करीब 10 किलोमीटर एरिया छानने के बावजूद उसका पता नही लग पाया है, आज तीसरे दिन सुबह से ही एसडीआरएफ जवान स्टीमर बोट से नदी में युवक की तलाश कर रहे हैं।

टोंक जिले के उनियारा थानांतर्गत रघुनाथपुरा खुर्द में एक ही परिवार के चार किशोरों की मोहम्मदगढ़ बांध के तन तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह सभी भैंसों को पानी से निकालने के चक्कर में एक-एक कर हादसे का शिकार हो गए, चारों मृतक किशोर सगे चचेरे भाई है। दरअसल रघुनाथपुरा खुर्द गांव के एक ही परिवार के दो सगे भाइयों श्योजी बैरवा के बेटें 18 वर्षीय हंसराज व 17 वर्षीय दिलखुश और राधाकिशन बैरवा के बेटें 17 वर्षीय विकास व 16वर्षीय विजय सभी भैंसों को चराने के लिए घर से निकले थे। भैंसों को चराते-चराते चारों मोहम्मदगढ़ बांध के तन में स्थित भीलों की झोंपड़िया की तरफ पुलिया के पास भैंसों को चराने लग गए।

जहां इनकी भैंसे पानी में चली गईं, इनमें से एक किशोर भैंसों को निकालने के लिए पुलिया के पास गया तो वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। किशोर को डूबता देख उसके तीनों भाई भी एक-एक कर उसको बचाने के लिए पानी में कूद गए। लेकिन चारों को तैरना नहीं आने के कारण व गहरे पानी में डूब गए, परिवार में एक साथ चार जवान के मौत होने से कोहराम मच गया और पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा दिया, सांसद हरीशचंद्र मीणा ने भी मौके पर पहुंचकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

मासी नदी में बहा अधेड़

पंचायत लोहरवाड़ा के रामकिशन पुरा उर्फ कचौलिया गांव में मासी नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव से बहे लाखनपुर (लालसोट) हाल सोडा बंजारा ढाणी निवासी अधेड़ रघुवीर (45) पुत्र बाबू गवारिया का शव साढ़े 17 घंटे बाद घटना स्थल से करीब 1 किमी दूर कंटीली झाड़ियों में फंसा मिल गया। एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर नदी से निकाल लिया। दरसअल रामकिशनपुरा उर्फ कचौलिया गांव के पास मासी नदी से होकर दूसरी तरफ जा रहा था, लेकिन पानी के तेज बहाव में संतुलन बिगड़ जाने से वह बह गया। उसके चिल्लाने पर नदी किनारे मौजूद कुछ युवकों ने पानी में कूदकर बचाने का प्रयास भी किया। मगर वे कामयाब नहीं हुए। जिसके बाद पीपलू तहसीलदार, थाना पुलिस को सूचना दी। सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची और अधेड़ की तलाश शुरू की।

गहलोद रपट पार करते समय मौत

पीपलू थाना में ही बनास नदी के गहलोद रपट पार करते समय तेज बहाव में बहे चरवाहे की मौत हो गई। पुलिस ने सिविल डिफेंस की मदद से शव को खोजकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक 50 वर्षीय कन्हैयालाल माली भैंस चराने गया था। वापस लौटते समय बनास नदी में आए तेज बहाव में बह गया। ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों तक इसकी सूचना दी। सिविल डिफेंस की मदद से कन्हैयालाल माली को नदी से बाहर निकला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

तीन बहने डूबी-एक की मौत

टोडारायसिंह के मोतीपुरा गांव में भैंसें चराने गए तीन भाई बहन 5 फीट गहरी खाई में भरे पानी में डूब गए। हालांकि, पास ही खड़े दिव्यांग पिता ने प्रयास कर एक बच्ची व एक बच्चे का सुरक्षित पानी से निकाल लिया। लेकिन तीसरी बच्ची को नहीं निकाल पाया। इस कारण 11 वर्षीय कोमल बैरवा की मौत हो गई। दरअसल, मोतीपुरा निवासी कोमल बैरवा (11), अंकुश व अंजली तीनों भाई बहन दिव्यांग पिता हनुमान बैरवा के साथ भैंसें चराने गए थे।

मोतीपुरा से हिंडोल बांध की पाल के पास हमीरपुर के रास्ते पर खाई के पास की गीली मिट्टी ढह गई, तीनों भाई-बहन खाई में भरे 5 फीट पानी में डूब गए। पास ही में बैठा दिव्यांग पिता ने तीनों को निकालने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पिता ने एक पुत्र व एक पुत्री को तो बचा लिया। लेकिन बेटी को नहीं बचा पाया। उसके चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। परिजन पुत्री कोमल को लेकर टोंक सआदत अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने कोमल को मृत घोषित कर दिया। मृतका कोमल 7वीं में पढाई कर रही थी।

यह भी पढ़ें: बेखौफ बदमाश ! जोधपुर में अवैध बजरी ला रहा डंपर रुकवाया तो दो पुलिस वाहनों को टक्कर मारकर भागा

Tags :
Tonk FloodTonk Flood newstonk news in hindiटोंक की खबरेंटोंक न्यूजटोंक में आई बाढ़टोंक में बाढ़
Next Article