Tonk: हिस्ट्रीशीटर को महंगा पड़ा फायरिंग करना, लोगों ने धुनाई कर सौंपा पुलिस के हाथ
Tonk: कमलेश कुमार महावर। आमतौर पर आपराधिक प्रवृतियों के लोगों, खासतौर पर हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर से उलझना हर कोई इग्नौर ही करता है, लेकिन टोंक जिले के कोटड़ी एक हिस्ट्रीशीटर को गांव में खुलेआम फायरिंग करना महंगा पड़ और वहां मौजूद लोगों ने उसकी और दो सािथयों की धुनाई कर दी, साथ ही पुलिस को सौंपकर कार्यवाही की मांग करते हुए उनके एक ओर साथी को भी गिरफ्तार किए जाने की मांग की, इसको लेकर ग्रामीणों ने सोप थाने पर प्रदर्शन भी किया है
दरसअल मामला जिले के सोप थाना इलाके का है, जहां सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर थानाक्षेत्र के श्यामोली निवासी हिस्ट्रीशीटर बत्तीलाल गुर्जर, जो अपने साथी गंगापुर सिटी के मोहीत गुर्जर व बूंदी के रामकेश मीणा के साथ कोटड़ी गांव आया अैर उसने वहां हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही गांव में दहशत फैल गई और देखते ही देखते काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। बड़ी संख्या में लोगों को आता देख सभी बदमाश हवाई फायरिंग कर बदमाश वहां से भागने लगे, लोगों ने भी बिना उनसे डरे उनका पीछा कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया।
तीनों गिरफ्तार- अवैध पिस्टल जब्त
थाना प्रभारी राजेश तिवाड़ी ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाने का हिस्ट्रीशीटर बत्तीलाल गुर्जर अपने दो साथियों के साथ इंद्रगढ़ से तारीख पेशी कर लौट रहा था। कोटड़ी गांव के पास कल शाम 7:30 बजे के करीब अपना रूआब झाड़ने के लिए बत्तीलाल ने पिस्टल से फायरिंग कर दी थी। हिस्ट्रीशीटर और उसके दोनों साथियों को हिरासत में लेने के बाद तलाशी में बत्तीलाल की के पास से अवैध पिस्टल व एक खाली मैगजीन, उसके साथी मोहित के पास से भी खाली मैगजीन बरामद की है। एक पिस्टल व 2 खाली मैगजीन व रामकेश की मोटरसाइकिल भी जब्त कर आर्म्स एक्ट में जप्त किया गया है। मुल्जिमान को गिरफ्तार किया गया है।
हार्डकोर अपराधी है बत्तीलाल
जानकारी में आया है कि अपने साथियों के साथ कोटडी के पास फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश करने वाला 41वर्षीय बत्तीलाल गुर्जर ना सिर्फ हिस्ट्रीशीटर है, बल्कि हार्डकोर अपराधी है। जिसपर मारपीट, धमकाने, जानलेवा हमला करने समेत कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज है। ग्रामीणों द्वारा तीनों के साथ मारपीट किए जाने पर तीनो का मेडिकल मुआयना करवाया गया है, वही प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। वही दर्ज प्रकरण में तीनों को पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया गयाा।
चौथे साथी की गिरफ्तार की मांग
बुधवार देर शाम को हुई हवाई फायरिंग के मामले में रोशनपुरा गांव के ग्रामीणों ने आज दोपहर को लामबंद होकर थाने पर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया है कि रोशनपुरा निवासी धनसिह मीना अपनी मोटरसाइकिल से कोटड़ी चौराहा आ रहा था। उसी दौरान बत्तीलाल व उसके साथी पुलिया के नीचे बैठे थे, उन्होंने एक नही दो बार फायरिंग कर उसकी जान लेनी चाही। पीड़ित ने अपनी गाड़ी को घुमाकर खूद की जान बचाई। ग्रामीणों ने आरोपियों के चौथे साथी बूंदी के ही गोलू मीना को भी गिरफ्तार करने की मांग की है।
यह निकला मामला
जानकारी में आया कि आरोपियों ने 3 माह पूर्व रोशनपुरा निवासी निवासी रविन्द्र मीना व खिजुरी के मक्खन मीना को उठाया था। ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी अगर धनसिह के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। बुधवार शाम धनसिंह की मोटरसाइकिल को रोककर बत्तीलाल व उसके साथियों ने अपशब्द कहे। वहां से जाने के बावजूद बदमाशों ने पीछा कर पिस्टल से फायरिंग कीा। जब वह अपनी जान बचाकर कोटड़ी चौराहा पहुंचा तो बदमाशों ने मोटरसाइकिल से उसका पीछा कर फिर से वहां भी फायरिंग की। ग्रामीणों ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया फरार गोलू मीना को दो दिन में नहीं पकड़ा गया तो वह कोटड़ी चौराहे जाम करेंगे।
यह भी पढ़ें: Ajmer Flood: आखिरकार डूबते अजमेर का हाल देखने पहुंचे स्पीकर वासुदेव देवनानी, बताई भयंकर जलभराव की वजह
.