Tonk Crime News: जल्दी अमीर बनने और लग्जरी लाइफ जीने के लिए करते थे चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tonk Crime News: कमलेश कुमार महावर। टोंक पुलिस ने पुरानी टोंक थाना क्षेत्र में चार माह पूर्व हुई जेवर-नगदी समेत करीब 20 लाख की चोरी मामले (Tonk Crime News) का खुलासा करने के साथ ही अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। टोंक जिले में आधा दर्जन मामलों के साथ ही केकडी, बूंदी समेत चार जिलों में चोरी व नकबजनी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले कोटा व टोंक निवासी बदमाशों को गिरफ्तार किया है, वही इनके एक और साथी की पुलिस तलाश कर रही है। जल्द अमीर बनने व लग्जरी लाईफ जीने का शौक रखने वाले इन बदमाशों में एक कोटा निवासी राजू बंगाली के खिलाफ पहले से 30 मामले दर्ज हैं।
चार महीने पहले दिया था वारदात को अंजाम
पुरानी टोंक थाना पुलिस की गिरफ्त में इन बदमाशों ने चार माह पूर्व 11 अप्रैल की रात निवाई दरवाजा शेखो का मोहल्ला स्थित मकान के ताले तोड़कर कीमती जैवर व नगदी समेत करीब 20 लाख से ज्यादा की चोरी वारदात को अंजाम दिया। इस मामले के खुलासे में थाने के कांस्टेबल राजेश मीणा व प्रधान की विशेष भूमिका रही है। दरअसल, शेखो का मोहल्ला निवासी रेहाना पुरानी टोंक ने 12 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दी थी कि 6 अप्रैल को बड़े भाई की मौत होने पर वह परिवार सहित गए थे। घर में कोई नहीं था। 12 अप्रैल को पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि मकान का ताला टूटा हुआ है। इसपर सभी घर पहुंचे और मकान में देखा तो लाखों रुपयों के जेवर और रुपए गायब मिले और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित की
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद टीम गठित की और पुराने संदिग्धों की तलाश को लेकर जगह-जगह दबिश भी दी। थानाधिकारी ने बताया कि मुखबीरों के जरिए मिली जानकारी के बाद कोटा के विज्ञान नगर स्थित इंदिरा कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ राजू बंगाली पुत्र भीमसिंह राजपूत, विजयगढ़ (बूंदी) हाल सुभाष नगर प्रथम (कोटा) निवासी दीपक मीणा उर्फ दीपू पुत्र मुकेश मीणा, उनियारा के वार्ड नंबर 3 बीडी फैक्ट्री रहने वाले मोइनुद्दीन उर्फ मोनू पुत्र शहीद अहमद और उनियारा के ही शेरु अली उर्फ शेरू पुत्र साबिर अहमद को अलग-अलग जगह से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।
टोंक निवासी शेरु व मोईनुद्दीन करते थे रैकी
थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि इस मामलें में गिरफ्तार टोंक के उनियारा निवासी शेरु अली व मोईनुद्दीन शातिर अपराधी है, उनकी मुलाकात राजेंद्र उर्फ राजू बंगाली के पुराने साथी, जिसकी तलाश की जा रही है, उससे शादी में हुई थी और जिसे जल्द अमीर बनने व लग्जरी लाइफ जीने को शोक था। इसलिए उनके बहकावे में आ गए और उनके साथ लगकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, थाना प्रभारी ने बताया आरोपियों ने अधिकतर चोरियों दिन के समय की थी, टोंक उनियारा निवासी दोनो बदमाशों दूर रहकर निगरानी व रैकी करते थे वह राजू बंगाली व दीपक मीणा अपने तीसरे साथी के चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। तीसरे साथी की तलाश की जा रही है।
राजू बंगाली पर 30 प्रकरण दर्ज
गिरफ्तार बदमाशों में राजेंद्र सिंह उर्फ राजू बंगाली सबसे ज्यादा शातिर चोर है। इसके खिलाफ पूर्व में ही कोटा, बूंदी और डूंगरपुर जिलों के अलग-अलग थानों में 30 मुकदमे दर्ज है। वही दीपक पर 3 व और मोईनुद्दीन उर्फ मोनू पर 1 प्रकरण उनियारा थाने में दर्ज है। वही शेरु अली उर्फ शेरु पर पहले से कोई मामला दर्ज नही है। लेकिन पुरानी टोंक थाने में आरोपियों ने मिलकर चोरी की थी। आरोपियों से चोरी किए गए माल की बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है।
उंचा में 25 लाख व केकडी में 5 लाख की बडी वारदाते कर चुका बदमाश
थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने टोंक जिले के उनियारा, मेहंदवास, निवाई थाना की करीब आधा दर्जन चोरियों की वारदात की है। इनके अलावा भीलवाड़ा के हनुमान थानांतर्गत के उंचा गांव में 25 लाख की नगदी व जेवर व केकड़ी जिले में 5 लाख रुपये व जेवर चोरी करने के साथ ही बूंदी जिले के नैनवां थानांतर्गत सुहानिया गांव में हुई लाखों रुपए की चोरी भी आरोपियों ने की थी।
यह भी पढ़ें: अलवर में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के सारे दावे फेल! राजगढ़ में स्कूल का भवन जर्जर..तो बच्चों को पढ़ाने के लिए नहीं टीचर