टोंक पुलिस ने 8 जिलों के 24 जुआरियों को दबोचा...7 लाख कैश, 5 लग्ज़री गाड़ियां जब्त, दीवारें फांदकर पहुंचे पुलिसवाले
Tonk Crime News: टोंक की बरौनी पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते 8 जिलों के 24 जुआरियों को गिरफ्तार कर साढ़े 7 लाख से ज़्यादा की जुआ राशि और 5 लग्ज़री गाड़ियों को जब्त किया है. बीती रात इन जुआरियों का जमावड़ा करीरिया फार्म हाउस में लगा था और पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद रात को फ़िल्मी अंदाज में फार्म हाउस पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया. वहीं हैरान करने वाली बात है कि (Tonk Crime News) ग्रामीण रात को फार्म हाउस से आई तेज चिल्लाने की आवाजों को मामूली झगड़ा समझ रहे थे लेकिन सुबह उठे तो उन्हें पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही का पता चला.
दरअसल टोंक जिले की बरौनी पुलिस और डीएसटी (डिस्ट्रिक स्पेशल टीम) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुए बरौनी थानाक्षेत्र के झिलाय क़स्बे के करीरिया में छापा मारा तो वह भी हैरान हो गए, क्योंकि एक दो नही बल्कि 24 जुआरी मौजूद थे जो राजधानी जयपुर से लेकर नागौर, जोधपुर सहित 8 जिलो से है. सभी भजनानंद आश्रम के पास करीरिया में पप्पू जाट के फार्म हाउस में छक्का दाना जोड़ी से जुआ खेल रहे थे.
पुलिस ने कार्यवाही के दौरान आरोपियों से 7 लाख 61 हजार रुपए जब्त भी जब्त किए हैं, साथ ही अलग अलग जिलो की नम्बर की 3 स्कार्पियो सहित कुल 5 लग्जरी गाड़िया भी जब्त की है. वहीं एसपी विकास सांगवान के सख्त निर्देशन में हुई इस बडी कार्यवाही के बाद टोंक जिले के जुआरियों में हड़कंप मच गया.
देर रात दीवारें फांदकर घुसी पुलिस
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 9 बजे बाद 5-7 गाडिय़ां पप्पू जाट के फार्म हाउस व आसपास के मकानों के बाहर आकर खड़ी हो गई और उनमें से उतर कर लोग फार्म हाउस के अंदर चले गए... रात को करीब दो से ढाई बजे के बीच तेज गति से फिल्मी अंदाज में पहुंची पुलिस की 5 गाडिय़ां फार्म हाउस पहुंची और गेट बंद होने पर वर्दीधारी और सिविल में आए पुलिस कर्मी व अधिकारियों की टीम दीवारें कूदकर अंदर चले गए.
करीब 1 घंटे बाद पुलिस लोगों को गाड़ी में बैठा कर ले गई. दूसरी तरफ ग्रामीणों को कार्यवाही के बारे में सुबह पता चला, उनका कहना रात को फार्म हाउस से चिल्लाने की आवाज तो आई थी लेकिन उन्होंने सोचा जुआरी आपस मे झगड़ रहे हो लेकिन सुबह होने पर पता चला पुलिस ने जुआरियो पर कार्यवाही की है l
क्या है छक्का दाना जुआ?
जानकारी के अनुसार छक्का दाना ताश पत्ती से खेले जाने वाले जुआ से बिल्कुल अलग तरह का जुआ है, यह एक तरह से पुरानी जमाने के चौसर या यूं कहें वर्तमान में लूडो जैसा है... इसमें दो गोटियां (चौकोर क्यूब) होते हैं, इनपर 1, 2, 3, 4 और 6 अंक अंकित होते हैं औऱ हिस्सा खाली रहता हैl उनके एक साथ उछालते है और दोनों गोटियों में छह-छह और चार-चार अंक एक साथ आते हैं... तो दाव लगाने वाले जीत जाते हैं, 3 और 6 आने पर ड्रॉ होता हैl
बिना लाइसेंस चल रहा था जुआ
बरोनी थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि डीएसटी और बरोनी पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कर रात को पप्पू जाट के फार्म हाउस की तलाशी लेने गए थे, जहां सभी आरोपी जुआरी गोल दायरे में बैठकर छक्का दाना से रकम की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। फार्म हाउस में जुआ घर चलाने व लोगो को बैठाकर जुआ खिलाना का लाइसेंस व परमिट मांगा तो उनके पास कोई लाइसेंस व परमिट नहीं होना पाया गया। पुलिस ने जुआ रकम 7 लाख 61 हजार 860 रुपए जब्त कर उनकी 5 कारें जब्त की हैंं।
धरे गए 8 जिलों के यह जुआरी
थानाधिकारी मानवेन्द्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपी टोंक सहित आठ जिलो के है, इनमें टोंक के बारेडा निवासी पप्पू जाट व हनुमान मीना, नागौर के प्रेमकुमार नाई, सरदार मल जैन, सुरेश कुमार, पवन सोनी, दिनेश मेघवाल, गणपत चंद सोनी, और अमराराम मेघवाल, जयपुर के नोशाद, राजेन्द्र कोठारी और रितेश जैन, जोधपुर के इरफान, मुकद्दर, इंसाफ और युसुफ खान, सवाईमाधोपुर के मुकेश मीना, ऋषिकेश मीना और रामखिलाड़ी मीना, गंगापुर सिटी के इब्राहिम और पिंटू मीना, करौली के लुकमान और असरार खान, ब्यावर के राजेन्द्र माली को गिरफ्तार किया है.
.