PM मोदी की जयपुर सभा से ठीक पहले टोंक में भाजपा कार्यकर्ता ने किया सुसाइड! कारणों का पता लगा रही पुलिस
Tonk Crime News: टोंक की पुरानी टोंक थाना क्षेत्र में आज एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली युवक भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता बताया जा रहा है... पुलिस अभी आत्महत्या के कारण जानने में जुटी है लेकिन(Tonk Crime News) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से ठीक पहले टोंक में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा खुद के फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या चर्चा का विषय बन गई है, पुलिस युवक का पोस्टमार्टम करवा रही है
मृतक पुरानी टोंक क्षेत्र के निवाई दरवाजा का रहने वाला मोहन गुर्जर (डोई) है.. जो फिलहाल बमोर रोड स्थित संतोष नगर में मकान बनाकर रहता था और बमोर पुलिया के पास ही उसकी कार बाजार की एक दुकान है।आज भी वह रोजाना की तरह दुकान पर आया और कुछ देर बैठने के बाद उसने तार से फंदा बनाया और दुकान में ही लगे पंखे पर झूल गया।
वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे उतार कर अस्पताल ले गए सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक परिजन उसे स्थान ले जा चुके थे पुलिस में अस्पताल पहुंच गए मामले की जानकारी ली बाद में थाना प्रभारी ने मौका भी किया। थाना प्रभारी का कहना है कि अभी आत्महत्या का कारण क्या है यह सामने नहीं आ पाया है और ना ही कोई सुसाइड नोट मृतक द्वारा छोड़ा गया है
आत्महत्या बनी चर्चा का विषय
मृतक 47 मोहन गुर्जर भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है वही जयपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान सरकार के 1 साल पूरा होने पर बड़ी सभा होनी है उसे सभा से पहले भाजपा कार्यकर्ता की आत्महत्या शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं के पीएम मोदी की सभा में जाने को लेकर तैयारियां हो रही थी... हालांकि मोहन की आत्महत्या के कारण अभी तक पता नहीं लग पाए हैं। दूसरी और आत्महत्या किए जाने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
एक सप्ताह में आत्महत्या की तीसरी वारदात
टोंक शहर में आत्महत्या किए जाने की एक सप्ताह में यह है तीसरी वारदात है .. 11 दिसंबर को छावनी इलाके में 40 वर्षीय राजेंद्र महावर ने अपने ही घर में रस्सी के सहारे गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली थी, इसके बाद 14 दिसंबर को टोंक शहर के ही मोहल्ला शोरगरान के रैगर बस्ती स्थित मंदिर के सामने कुए में छलांग लगा दी थी,और पानी मे दम घुटने से उसकी मौत हो गईl अब आज नेशनल हाईवे की बमोर पुलिया के पास स्थित दुकान में भाजपा कार्यकर्ता की आत्महत्या ने नए चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
यह भी पढ़ें: Jhunjhunu: “चिड़ावा के पेड़ा व्यवसायी पर फिरौती की धमकी, चार राउंड गोलियां चलाईं, बदमाश भागे!
यह भी पढ़ें: 20 साल का झगड़ा खत्म…हमने राजस्थान को दिया नर्मदा का पानी…राजस्थान में क्या बोले PM मोदी?