Tonk: बनास नदी में नहाने गए चचेरे भाई डूबे, एक साथ दो बेटों की मौत से परिवार में मचा कोहराम
Tonk: कमलेश कुमार महावर। बारिश की वजह से इस वक्त सभी नदियां उफान पर हैं, इसके बावजूद लोग सावधानी बरतने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले की बनास नदी में नहाने के दौरान लगातार मौतों का सिलसिला जारी है। ताजा मामला टोडारायसिंह के कुरासिया गांव का है, जहां सवाईमाधोपुर के बौली के रहने वाले दो किशोरों की बनास नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मृतक 15 वर्षी सुदर्शन और 16 वर्षीय तेजप्रकाश दोनो चचेरे भाई थे, जो टोडारायसिंह में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। दोनों के डूबने का पता लगने के बाद लोग बनास नदी पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्क्त के बाद दोनों को बाहर निकालकर टोड़ारायसिंह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों के मृत घोषित कर दिया।
दरसअल एक दिन पहले यानि मंगलवार को दोनों स्कूल से वापस आने के बाद शाम को ही परिजनों के साथ पास ही के गांव कुरासिया गए थे, जहां एक परिचित के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात को सो गए। बुधवार सुबह 9 बजे के करीब दोनों परिवारवालों को बताए बिना ही गांव के पास से गुजर रही बनास नदी में नहाने चले गए, जहां अभी बीसलपुर बांध का पानी छोड़े जाने के कारण नदी तेज गति से बह रही है। वहां नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और उनकी सांसे फूल गई, बाद में दोनो की मौत हो गई।
सुदर्शन के पिता बिजली विभाग में लाइनमैन
सवाई माधोपुर के बौंली थानांतर्गत जस्टाना के रहने वाले मृतक सुदर्शन के पिता सत्यनारायण मीना टोड़ारायसिंह में जेवीएनएल में लाइनमेन है, जो परिवार के साथ टोडारायसिंह में ही रहते हैं। सत्यनाराण उनके बड़े भाई जसराम मीना का लड़का तेजप्रकाश भी पढ़ाई के लिए उनके साथ ही रहता था। सुदर्शन (15) व तेजप्रकाश (16) कस्बे की एक प्राइवेट स्कूल अध्ययनरत थे। रोजाना की तरह मंगलवार को दोनों स्कूल गए थे। सुदर्शन कक्षा 11वीं साइंस और तेजप्रकाश कक्षा 12वीं कलावर्ग का स्टूडेंट था।
बचाने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन...
बनास में नहारे के दौरान सुदर्शन व तेजप्रकाश डूबने लगे तो उन्होंने बचाने के लिए आवाज भी लगाई। उनके डूबने से कुछ दूरी पर ही नदी किनारे बैठकर नहा रही कुछ महिलाओं ने दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनी। इससे पहले कि वह संभलकर लोगों को मदद के लिए बुलाती, उससे पहले ही दोनों किशोर कुछ ही पल में पानी में ऐसे समाए कि फिर उन्हे ढूंढकर निकाला पड़ा। इससे पहले सूचना के बाद ग्रामीण व किशोरों के बाद परिजन नदी की तरफ दौड़े। करीब एक घंटे नदी में तलाश करने के बाद ग्रामीणों ने दोनों का अचेतावस्था में निकाला। वहां से दोनों टोड़ारायसिंह सीएचसी लेकर गए, जहां चिकित्सक ने दोनों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक परिवार में दो मौत से मचा कोहराम
टोडारायसिंह में लाइनमेन का काम करने वाले सत्यनारायण मीणा के परिवार में उसके बेटे व भतीजे की अचानक हुई मौत से गांव में कोहराम मच गया। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो गांव में गम का माहौल है। पुलिस ने दोनों किशोरों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन दोनों के शवों को लेकर अपने मूल गांव जस्टाना (सवाईमाधोपुर) के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें: Bhilwara News: भीलवाड़ा में बेबी कंवर की मौत से सनसनी! परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप