राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में टमाटर की कीमतों में उछाल क्यों ? एक महीना पहले 40 रुपए...अब 80 रु. प्रति किलो, कब मिलेगी राहत !

Tomato Rate Hike Jaipur: जयपुर। राजस्थान में पिछले एक महीने में टमाटर की कीमत अचानक बढ़ी है। एक महीने पहले तक टमाटर 30 से 40 रुपए किलो में बिक रहा था। मगर अब टमाटर के दाम 80 से 100 रुपए...
04:39 PM Oct 11, 2024 IST | Rajasthan First

Tomato Rate Hike Jaipur: जयपुर। राजस्थान में पिछले एक महीने में टमाटर की कीमत अचानक बढ़ी है। एक महीने पहले तक टमाटर 30 से 40 रुपए किलो में बिक रहा था। मगर अब टमाटर के दाम 80 से 100 रुपए प्रति किलो (Tomato Rate Hike Jaipur) पहुंच गए हैं। जिससे लोगों की रसोई का बजट गड़बडाने लगा है। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक महाराष्ट्र में बारिश के असर से टमाटर की कीमतों पर असर हुआ है। इसमें जल्द राहत मिलने के आसार हैं।

40 से 80 रुपए प्रति किलो पहुंच गया टमाटर

राजस्थान में टमाटर की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। एक महीने पहले तक राजस्थान की सब्जी मंडियों में टमाटर 40 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा था। मगर पिछले कुछ दिनों में टमाटर की कीमतों में एकदम उछाल आया। जिसके बाद अब टमाटर के दाम 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। कुछ जगह टमाटर 100-120 रुपए प्रति किलो तक भी बिके। जिससे लोग हैरत में हैं कि आखिर टमाटर के दाम अचानक इतने क्यों बढ़ रहे हैं।

राजस्थान में टमाटर की कीमतों में उछाल क्यों?

राजस्थान में एक महीने में टमाटर के दामों में लगभग दोगुना बढ़ोतरी हो चुकी है। जिससे रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है। राजस्थान में टमाटर की कीमतों में इस उछाल की वजह क्या है ? इस पर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि राजस्थान में ज्यादातर टमाटर महाराष्ट्र से आता है। वहां पिछले कुछ दिनों में तेज बारिश हुई है। जिसकी वजह से टमाटर की फसल को नुकसान हुआ। यही वजह है कि राजस्थान में टमाटर के दामों में तेजी देखने को मिली है।

टमाटर की कीमतों में कब आएगी गिरावट ?

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि महाराष्ट्र में बारिश का दौर थमा है। अभी तक बारिश की वजह से टमाटर की आवक कम हो गई थी, अब बढ़ जाएगी। इसके अलावा मध्यप्रदेश से भी अब टमाटर की आवक शुरू हो गई है। वहीं राजस्थान के अलग-अलग शहरों से भी टमाटर जल्द सब्जी मंडियों में आने लगेगा। इससे टमाटर की कीमतों में गिरावट आएगी। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक अगले 10-15 दिन में टमाटर के दामों में गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें:Bikaner: राजस्थान में खेजड़ी बचाओ आंदोलन ! बीकानेर-छतरगढ़ में धरना-प्रदर्शन, अनशन

यह भी पढ़ें:Dussehra 2024: राजस्थान में दशहरे की धूम...रावण के सैकड़ों फीट के पुतले तैयार, प्रशासन की पुख्ता तैयारियां

Tags :
Jaipur Newsmuhana mandi jaipurRajasthan NewsTomato Rate Hike Jaipurजयपुर न्यूजटमाटर की कीमतों में उछालमुहाना मंडी जयपुरराजस्थान न्यूज़
Next Article