Sawai Madhopur News: राजस्थान में अज्ञात वाहन ने कार को मारी जोरदार टक्कर, छह की दर्दनाक मौत
Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जहां बौंली थाना क्षेत्र में एक कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार लोग त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन करने जा रहे थे। इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
हादसे पर पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया हादसा रविवार सुबह 7 बजे हुआ। उस दौरान एक परिवार कार से रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन करने जा रहा था। जिसको बौंली थाना क्षेत्र में बनास पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में कार में सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। जिन सभी शवों को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी (Sawai Madhopur) में रखवाया है।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी का यूपी दौरा, आज रामलला के दर्शन, रोड शो और जनसभा का कार्यक्रम
पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया बौंली थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा हुआ है। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी। यह हादसा प्रथम दृष्ट्या अज्ञात वाहन की टक्कर से होना बताया जा रहा है। यह हादसा भयावह था, जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो है। जिसमें से मृतक के शवों (Sawai Madhopur) को बमुश्किल कार से निकाला जा सका है।
सड़क हादसे में दो बच्चे घायल
इस सड़क हादसे में घायल 6 वर्षीय दीपाली शर्मा और 10 वर्षीय मनन शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौंली में भर्ती करवाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार करवाने के पश्चात जयपुर रेफर कर दिया गया। बौली पुलिस द्वारा बच्चों से ली गई जानकारी के मुताबिक सभी मृतक एक ही परिवार के है। जो सीकर के खंडेला से सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश जी दर्शन करने जा रहे थे।
.