राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tikaram Julie car accident : कांग्रेस नेता टीकाराम जूली की कार का एक्सीडेंट, हादसे में हाथ हुआ फ्रेक्चर

Tikaram Julie's car met with an accident दौसा : दौसा में बुधवार रात को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली (Tikaram Julie car accident) की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बुधवार रात को दौसा...
08:07 AM Jun 06, 2024 IST | Pavan Dwivedee

Tikaram Julie's car met with an accident दौसा : दौसा में बुधवार रात को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली (Tikaram Julie car accident) की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बुधवार रात को दौसा के भांडारेज के पास उनके कार का एक्सीडेंट तब हुआ जब उनकी गाड़ी एक नील गाय से टकरा गई। इस दौरान उनके हाथ में चोट आई और उन्हें दौसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके एक हाथ में फैक्चर हुआ है।

नवनिर्वाचित सांसद मुरारी लाल मीणा पहुंचे अस्पताल
दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर योगेंद्र यादव जिला अस्पताल पहुंचे। इसके साथ ही दौसा से नवनिर्वाचित सांसद मुरारी लाल मीणा (Murari Lal Meena) भी सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे, जहां टीकाराम जूली (Tikaram Julie car accident)का उपचार किया गया इसके बाद टीकाराम जूली जयपुर के लिए रवाना हो गए।

कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक से वापस लौटते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता जूली अलवर जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए अलवर गए थे। जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अलवर लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार को लेकर मंथन किया। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है।

कार में सवार थे कई अन्य लोग भी
हादसे के तुरंत बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Julie)के साथ कार में सवार अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक टीकाराम जूली की हालत अब सामान्य बताई जा रही है। हालांकि, अभी नील गाय के कारण ही एक्सीडेंट हुआ ऐसा बताया जा रहा है। लेकिन इस मामले में अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Gunjal VS Birla: गजब का था गुंजल का गणित, छुड़ा दिए थे बिरला के पसीने

यह भी पढ़ें : Modi Government Third Term : मोदी सरकार 3.0 में किसकी छुट्टी, किसको मिलेगा मौका ?

Tags :
Congress Leader Tikaram JulieDausa Accident newsDausa Newslatest rajasthan newsMurari Lal MeenanilgaiRajasthan NewsTikaram JulieTikaram Julie car accident
Next Article