• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मुख्यमंत्री चक्रव्यूह में फंसे हैं...हर बात के लिए दिल्ली दरबार की मंजूरी लेनी पड़ती है : टीकाराम जूली

Tikaram Juli On CM Bhajanlal: जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल और राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। (Tikaram Juli On CM Bhajanlal) टीकाराम जूली का कहना है कि मुख्यमंत्री को हर छोटी सी...
featured-img

Tikaram Juli On CM Bhajanlal: जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल और राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। (Tikaram Juli On CM Bhajanlal) टीकाराम जूली का कहना है कि मुख्यमंत्री को हर छोटी सी बात के लिए दिल्ली दरबार से परमिशन लेनी पड़ती है। मुख्यमंत्री की बातों की भी सुनवाई नहीं हो रही, मुख्यमंत्री खुद चक्रव्यूह में फंसे हैं।

मुख्यमंत्री हां भी कर दें तो दिल्ली से ना हो जाता है- जूली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कहना है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अगर किसी काम की सहमति भी दे दें तो दिल्ली में बैठे लोग मना करवा देते हैं। इस वजह से मुख्यमंत्री खुद के स्तर पर कुछ भी नहीं कर पा रहे। उनके मंत्री इस्तीफा देकर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री को हर छोटी सी बात  के लिए भी दिल्ली दरबार से मंजूरी लेनी पड़ती है।

'PM मोदी की राह पर चल पड़े मुख्यमंत्री भजनलाल'

नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने PM मोदी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोई देश नहीं छोड़ा। उसी राह पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री भी विदेशों की सैर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री निवेश लाने के लिए विदेशों की सैर कर रहे हैं। जबकि प्रदेश में उद्योगों को बिजली-पानी-सुरक्षा तक नहीं दे पा रहे। CM यहां भी रहते हैं तो सुबह हेलिकॉप्टर से निकलते हैं, शाम को वापस आते हैं। जिससे प्रदेश की समस्याओं की मॉनीटरिंग नहीं हो पा रही।

राजस्थान में पहले से भी बदतर हो चुकी कानून व्यवस्था

नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि भाजपा नेता पहले राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा करते थे। अब यहां कानून की स्थिति पहले से भी बदतर है। पुलिस का इकबाल खत्म हो रहा है। पुलिस अपराधों की रोकथाम की जगह दूसरे कामों में व्यस्त है। पूर्व मंत्री शकुंतला रावत के घर में एक महीने में तीन बार बदमाश घुस चुके हैं। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। टीकाराम जूली ने सब इंस्पेक्टर भर्ती रद्द करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वालों पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:Bharatpur: नकली DSP के घर असली पुलिस का छापा ! पुलिस की वर्दी, स्टाम्प, लोगों के दस्तावेज मिले

यह भी पढ़ें:Rajasthan: पूर्व मंत्री शकुंतला रावत के खिलाफ कौन रच रहा साजिश ? बोलीं- तीन बार घर में घुसा अज्ञात, अब डर लगता है

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो