राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से दुखद खबर ! टाइगर T-2309 की मौत...वन्यजीव प्रेमियों में शोक

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में टाइगर टी 2309 की मौत की खबर आई है। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
12:39 PM Dec 23, 2024 IST | Rajasthan First

Tiger Death Ranthambore: राजस्थान के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से बुरी खबर है। यहां टाइगर T 2309 की मौत हो गई। (Tiger Death Ranthambore) अभी बाघ की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, मगर प्रारंभिक तौर पर अंदेशा जताया जा रहा है कि दो टाइगर के बीच हुई भिड़ंत के बाद टाइगर 2309 की मौत हुई है। आज ही बाघ के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

आपसी संघर्ष में टाइगर T 2309 की मौत !

राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघ टी-2309 की मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने बाघ का शव बरामद किया है, जिसे राजबाग चौकी लाया गया। आज ही बाघ के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हालांकि बाघ की मौत किन कारणों से हुई? इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा। वन विभाग को अंदेशा है कि दो टाइगर में भिड़ंत की वजह से बाघ टी 2309 की मौत हुई है। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से आई इस दुखद खबर से वन्यजीव प्रेमी भी दुखी नजर आए।

पिछले महीने भी एक बाघ की हुई मौत

रणथम्भौर में पिछले महीने भी एक बाघ की मौत का मामला सामने आया था। तब वन विभाग की टीम को बाघ टी 86 की लाश मिली थी। वन विभाग के मुताबिक इस बाघ की उम्र करीब 14 साल थी और यह बाघ टेरिटोरियल फाइट की वजह से अपनी टेरिटरी छोड़कर जंगल के बाहरी इलाके में पहुंच गया था। उस समय बाघ की मौत पर कई सवाल भी उठे थे। बाघ की मौत इंसानी हमले में होने की बात सामने आई थी। हालांकि बाद में यह सवाल अनसुलझे ही रह गए।

यह भी पढ़ें: Bundi: रामगढ़ टाइगर रिजर्व को न्यू ईयर गिफ्ट...राजस्थान में सुनाई देगी महाराष्ट्र की बाघिन की दहाड़, मंजूरी मिली

यह भी पढ़ें: Looteri Dulhan: पतियों से लिया बदला, और अब ये महिला बनीं करोड़पति... जानिए इनकी चौंकाने वाली कहानी!

Tags :
Rajasthan NewsRanthambhore Tiger ReserveRanthambore newsSwai madhopur newsTiger Death Ranthamboreरणथम्भौर टाइगर रिजर्वरणथम्भौर न्यूजरणथम्भौर में टाइगर T 2309 की मौतराजस्थान न्यूज़सवाईमाधोपुर न्यूज
Next Article