राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Alwar: टाइगर एग्रेसिव था...फिर कैसे किया ट्रैंकुलाइज ? अलवर-दौसा में 4 दिन बाद खत्म हुई दहशत

सरिस्का टाइगर रिजर्व से निकले टाइगर को 4 दिन बाद आखिर पकड़ लिया गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
11:34 AM Jan 03, 2025 IST | Rajasthan First

Tiger Caught Alwar: राजस्थान में सरिस्का से निकले टाइगर को पकड़ लिया गया है। यह टाइगर पिछले चार दिनों से दौसा तक घूम रहा था। (Tiger Caught Alwar) दौसा में टाइगर ने तीन लोगों पर हमला भी कर दिया, जिससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद से ही इस इलाके में टाइगर की दहशत बनी हुई थी, मगर अब वन विभाग की टीम ने टाइगर को ट्रैंकुलाइज कर सरिस्का भेज दिया है।

रसोई में घुसा...पकड़ा गया टाइगर

अलवर के सरिस्का से निकला टाइगर ST 2402 पिछले चार दिनों अलवर और दौसा के कुछ इलाकों में घूम रहा था। दौसा में टाइगर ने महिला सहित तीन लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें तीनों घायल हो गए। इसके बाद से टाइगर की तलाश तेज हो गई, मगर टाइगर लगातार लोकेशन बदल रहा था। इस बीच शुक्रवार सुबह टाइगर चिल्कीबास रोड पर एक फार्म हाउस की ओपन किचन में जा बैठा, जहां से वन विभाग की टीम उसे ट्रैंकुलाइज करने में कामयाब रही।

एग्रेसिव था...कैसे किया ट्रैंकुलाइज?

वन विभाग की टीम के मुताबिक उन्हें टाइगर के फार्म हाउस में छिपे होने की बात पता चली। इसके बाद टीम वहां पहुंची, करीब तीन घंटे टाइगर की तलाश की तो वह रसोई में बैठा नजर आया। मगर उसका कुछ हिस्सा ही बाहर से नजर आ रहा था। टीम के मुताबिक टाइगर एग्रेसिव था, वह बाहर आता तो झपट सकता था। मगर वन विभाग के एक्सपर्ट की टीम ने एक ही शॉट में टाइगर को ट्रैंकुलाइज कर दिया।

...फिर सरिस्का ले जाया गया टाइगर

टाइगर को ट्रैंकुलाइज करने के बाद उस पर जाल डाला गया और फिर उसे जिप्सी से सरिस्का ले जाया गया। टाइगर को ट्रैंकुलाइज करने के बाद उसे बेहोश होने में कुछ मिनट का वक्त लगता है। सरिस्का पहुंचने के बाद टाइगर को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा, इसके बाद उसे जंगल में वापस छोड़ने पर फैसला होगा। इधर, टाइगर के ट्रैंकुलाइज करने की सूचना पर फार्म हाउस के बाहर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। लोग टाइगर के पकड़े जाने के बाद राहत की सांस लेते दिखे।

यह भी पढ़ें: Bhilwara: अजमेर- भीलवाड़ा NH पर घना कोहरा...बस-ट्रक सहित 12 वाहन आपस में टकराए, घंटों बाद खुला जाम

यह भी पढ़ें: Rajasthan: RAS मेंस 2023 में 2168 कैंडिडेट सलेक्ट... RPSC ने जारी किया रिजल्ट, जानें कैसे चेक करें?

Tags :
Alwar NewsDausa Tiger AttackRajasthan NewsSariska Tiger Reserve AlwarSariska Tiger Reserve RajasthanTiger Caught AlwarTiger ST 2304 Sariskaअलवर न्यूज़अलवर में पकड़ा टाइगरदौसा न्यूज़राजस्थान न्यूज़सरिस्का टाइगर रिजर्व अलवर
Next Article