• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dausa: दौसा के महूखुर्द में टाइगर का खौफ...तीन ग्रामीणों पर किया हमला, वनकर्मियों पर झपटा, तलाश जारी

दौसा के महूखुर्द गांव में टाइगर ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। अब सरिस्का की टीम टाइगर की तलाश में जुटी हैं।
featured-img

Tiger Attack Dausa: (पुष्पेंद्र मीना) राजस्थान के दौसा के महूखुर्द गांव के लोग दहशत में है। यह दहशत टाइगर की है,(Tiger Attack Dausa) जो अब तक गांव के तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। तीनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर करना पड़ा है। इस बीच टाइगर को ट्रैंकुलाइज करने वाली टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं, मगर अभी तक टाइगर का सुराग नहीं लगा है। जिससे ग्रामीण सहमे हुए हैं।

टाइगर ने ग्रामीणों पर किया हमला

दौसा के महूखुर्द गांव में टाइगर की दस्तक से दहशत मची हुई है। टाइगर ने गांव में घुसते ही एक महिला को शिकार बनाने की कोशिश की। टाइगर ने महिला पर झपट्टा मारा तो महिला ने शोर मचाया। इसके बाद विनोद और बाबू लाल महिला को बचाने पहुंचे तो टाइगर ने उन पर भी हमला कर दिया। टाइगर के इस हमले में महिला उगंती सहित तीनों लोग घायल हो गए। इसके बाद टाइगर झाड़ियों में ओझल हो गया। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया है।

वनकर्मियों की गाड़ी पर किया हमला

तीन लोगों पर हमले के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को टाइगर की गांव में दस्तक की जानकारी दी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो टाइगर ने वनकर्मियों की टीम की गाड़ी पर भी हमला कर दिया। जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद टाइगर फिर झाड़ियों से होते हुए भाग गया। अब वन विभाग की टीम लगातार उसका पीछा कर रही है मगर टाइगर का सुराग नहीं लग पा रहा है।

ट्रैंकुलाइज करने सरिस्का से आई टीम

टाइगर को तलाश कर ट्रैंकुलाइज करने के लिए अब सरिस्का और जयपुर से भी टीम पहुंची हैं। वन विभाग के रेंजर दीपक शर्मा का कहना है कि टाइगर को ट्रेंकुलाइज गन से इंजेक्शन लगा दिया गया है। मगर टाइगर मौके से भाग गया, अब सरिस्का और जयपुर की टीम के साथ स्थानीय वनकर्मियों की टीम लगातार टाइगर को ढूंढने के प्रयास कर रही है। मगर अभी तक टाइगर दिखाई नहीं दिया है।

DFO के साथ कलेक्टर-SP भी पहुंचे

टाइगर के तीन लोगों पर हमला करने की सूचना से प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। DFO केतन कुमार के साथ दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार और SP रंजीत शर्मा भी मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर डटे हुए हैं। मगर टाइगर की लोकेशन पता नहीं चल पा रही है।

यह भी पढ़ें: Sirohi: जुड़वां बच्चों के रोने से परेशान थी मां...फिर किया कुछ ऐसा कि हमेशा के लिए खामोश हो गईं तीन जिंदगियां ?

यह भी पढ़ें:Rajasthan: 1000 का ढक्कन आता और लग गए 5 करोड़...कब थमेगी जानलेवा लापरवाही?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो