राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

झालावाड़ की कालीसिंध नदी में कैसे बहीं तीन जिंदगियां ? 24 घंटे बाद भी नहीं सुराग, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया आंखों देखा हाल

Jhalawar News: झालावाड़।  झालावाड़ की कालीसिंध नदी में बहे तीन लोगों का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। तीनों लोग गागरोन किले के पास चंगेरी पुलिया को तेज बहाव के बीच पार कर रहे थे, इस बीच...
03:48 PM Aug 02, 2024 IST | Rajesh Parihar
featuredImage featuredImage

Jhalawar News: झालावाड़।  झालावाड़ की कालीसिंध नदी में बहे तीन लोगों का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। तीनों लोग गागरोन किले के पास चंगेरी पुलिया को तेज बहाव के बीच पार कर रहे थे, इस बीच असंतुलित हो जाने से तीनों नदी में बह गए। गुरुवार से ही रेस्क्यू टीम तीनों की तलाश कर रही हैं, मगर अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है।

तेज बहाव में पुलिया पार करते वक्त बहे तीनों लोग

झालावाड़ जिला मुख्यालय पर गागरोन किले के पास चंगेरी पुलिया पर गुरुवार को तेज बारिश के बाद पानी का तेज बहाव था। तभी तीन लोग नदी पार करने लगे और अचानक तेज बहाव में बह गए। तीनों के नदी में बहने की सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मंडावर थाना पुलिस और SDRF की टीमों ने नदी में तीनों की तलाश शुरू की। मगर 24 घंटे तक सर्च करने के बाद भी तीनों का कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसके चलते सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

बाइक से होगी लापता लोगों की पहचान !

कालीसिंध नदी में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को एक बाइक मिली है, जो नदी में बहे लोगों की बताई जा रही है। अब इसके आधार पर पुलिस नदी में डूबने वालों की पहचान के प्रयास कर रही है। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि बाइक बरेडी थाना इलाके के सारोला के मनीष नाम के शख्स की है। जिसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।(Jhalawar News)

कैसे डूबीं तीन जिंदगियां, प्रत्यक्षदर्शी ने बताई आंखों देखी

कालीसिंध नदी में हुई इस घटना के दौरान चंगेरी पुलिया के पास कई लोग मौजूद थे। ऐसे ही एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोपहर में पुलिया पर पानी का तेज बहाव था। तभी बाइक सवार एक महिला और पुरुष गागरोन से चंगेरी पुलिया पार करने की कोशिश करने लगे। उन्होंने नदी के उस ओर खड़े एक व्यक्ति को बुलाया, वो इधर आया। इसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर पुलिया से निकलने लगे। मगर बीच में बाइक फिसल गई, जिससे तीनों नदी में गिर गए।

बचाते-बचाते बह गए तीनों लोग

लोगों ने बताया कि बाइक से फिसलकर नदी में गिरते तीनों लोगों को बचाने की भी कोशिश की गई। मगर काफी कोशिश के बावजूद तीनों को बाहर नहीं निकाल पाए और वो तेज बहाव के साथ गहरे पानी में चले गए। प्रशासन की टीम पिछले 24 घंटे से तीनों की तलाश कर रही हैं, मगर अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर भी मौके पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में आमने-सामने हुए आदिवासी और पुलिस, परमाणु प्लांट के लिए जमीन खाली कराने गई पुलिस पर पथराव!

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अशोक गहलोत ही कांग्रेस है! 2 नियुक्तियों ने छेड़ी जोरदार चर्चा....फिर गच्चा खा गए सचिन पायलट!

Tags :
Jhalawar NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsझालावाड़ न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़