• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जयपुर में दिल्ली जैसा हादसा, बेसमेंट में पानी भरने से बिहार के 3 लोगों की मौत, CM- डिप्टी सीएम ने जताया दुख, मदद का ऐलान

Jaipur Basement Accident: जयपुर। दिल्ली की तरह राजस्थान के जयपुर में भी बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। बेसमेंट में पानी भरने से हुए हादसे का बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया...
featured-img

Jaipur Basement Accident: जयपुर। दिल्ली की तरह राजस्थान के जयपुर में भी बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। बेसमेंट में पानी भरने से हुए हादसे का बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए प्रशासन को तुरंत बचाव कार्य के निर्देश दिए। वहीं सरकार की तरफ से मृतकों के लिए आर्थिक सहायता का भी ऐलान किया गया है।

पड़ोसी की दीवार गिरते ही बेसमेंट में भरा पानी

बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत की यह घटना राजधानी जयपुर के VKI इंडस्ट्रियल एरिया के ध्वज नगर में हुई। बताया जा रहा है गुरुवार तो बारिश के बाद एक मकान की दीवार पड़ोस के मकान पर गिर गई। इससे सड़क पर बह रहा पानी अचानक मकान के बेसमेंट में घुसने लगा और बेसमेंट में मौजूद तीन लोग पानी में ही फंस गए।

बेसमेंट में पानी भरने से 3 लोगों की मौत

आसपास के लोगों ने तीनों को बेसमेंट से निकालने की कोशिश की, मगर बेसमेंट में पानी लगातार बढ़ता गया। जिससे 6 साल की पूर्वी सैनी के साथ 19 साल की पूजा सैनी और 23 साल के कमल शाह की मौत हो गई। तीनों बिहार के आरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।(Jaipur Basement Accident)

प्रशासन ने तुरंत शुरू किया बचाव कार्य

दिल्ली जैसे हादसे की जानकारी मिलते ही सरकार- प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने घटना पर दुख जताते हुए प्रशासन को तुरंत बचाव कार्य शुरू करने को कहा। इसके बाद आपदा प्रबंधन टीम मड पंप सहित अन्य उपकरण लेकर मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।

पीड़ितों से मिलीं डिप्टी CM दीया कुमारी

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी हादसे के बाद कांवटिया अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद दीया कुमारी ने  घटनास्थल पर पहुंच कर भी हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि विद्याधर नगर में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रयास शुरु कर दिए हैं। नगर निगम के पास पानी के पंपों की कमी को भी पूरा किया जायेगा, जिससे प्रत्येक विधानसभा में कम से कम एक पंप उपलब्ध हो सके।

CM भजनलाल शर्मा ने दी आर्थिक मदद

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने हादसे के पीड़ितों को 5- 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही है। बेसमेंट हादसे में पीड़ितों को एक लाख रुपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी। जबकि 4-4 लाख रुपए की मदद आपदा राहत कोष के जरिए मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Alwar News: कावड़ को छूने से आक्रोशित हुए कांवड़िए, युवक की पिटाई कर रोड किया जाम

यह भी पढ़ें : Rajasthan UCC Bill: उत्तराखंड की तर्ज पर राजस्थान में भी UCC लाने की तैयारी, मंत्री बोले- '...जल्द लागू करेंगे!'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो