Panthers Death To Electric Shock Alwar : रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में कैसे पहुंची बिजली लाइन ? तीन पैंथरों की गई जान
Panthers Death To Electric Shock Alwar : अलवर। जिले के रिजर्व फॉरेस्ट एरिया अमृतवास में बिजली लाइन टूटने से तीन पैंथरों की मौत हो गई। पैथरों की मौत के बाद अब बिजली और फॉरेस्ट विभाग पर सवाल उठ रहे हैं। आखिर रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में बिजली लाइन कैसे डाल दी गई ? वन विभाग ने आपत्ति क्यों नहीं जताई ?
करंट से मादा पैंथर, 2 शावकों की मौत
अलवर वन मंडल के रिजर्व फोरेस्ट एरिया अमृतवास में 11 केवी की बिजली लाइन टूटकर गिर गई। इस दौरान जंगल में घूम रही मादा पैंथर और उसके दो शावक लाइन की चपेट में आ गए। जिससे तीनों पैंथर की मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने तीनों पैंथर के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार करवाया। मगर अब वन विभाग के साथ बिजली विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं।
फॉरेस्ट रिजर्व से क्यों निकाली बिजली लाइन ?
वन्यजीव प्रेमियों के मुताबिक इस वन क्षेत्र में दो टाइगर का भी मूवमेंट है। आमतौर पर रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में बिजली लाइन-कनेक्शन की परमिशन नहीं होती है। मगर यहां रिजर्व फॉरेस्ट एरिया से 11केवी की बिजली लाइन गुजर रही थी। इसके अलावा यहां ट्रांसफार्मर भी लगे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बिजली निगम ने रिजर्व फॉरेस्ट लैंड से बिजली की लाइन कैसे निकाल दी ? वन विभाग ने इस पर आपत्ति क्यों नहीं जताई ?
तीन पैंथरों की मौत के बाद जागे जिम्मेदार
अलवर वन मंडल के डीएफओ राजेन्द्र कुमार हुडडा का कहना है- तीनों पैंथरों की मौत बिजली की लाइन टूटकर गिरने और करंट लगने से हुई है। तीनों पैंथर टूटी बिजली लाइन पर बैठे थे। वहीं रिजर्व एरिया से बिजली लाइन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिजली की लाइन शिफट करा दी गई है। ट्रांसफार्मर हटाने के लिए भी बिजली विभाग को पत्र लिखा जाएगा।
यह भी पढ़ें : Sojat Police Expose Murder : जानलेवा प्यार, पत्नी को उत्तराखंड से राजस्थान घुमाने लाया, नींद आई तो मार डाला
यह भी पढ़ें : चित्तौड़गढ़ पुलिस का दरियादिल चेहरा, 7 दिन में ढूंढा चोरी हुआ मासूम...मां बीनती है गलियों में कचरा
.