राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

नाडी में नहा रहा दोस्त डूबने लगा...2 दोस्त बचाने उतरे..तीनों की मौत, भीलवाड़ा के हुरडा में दर्दनाक हादसा

Bhilwara News: भीलवाड़ा। जिले के गुलाबपुरा थाना इलाके में दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई थे, जो दोस्त के साथ क्रिकेट खेलने गए थे। मगर दोस्त नाड़ी में नहाने चला गया। इस दौरान...
05:37 PM Sep 13, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara News: भीलवाड़ा। जिले के गुलाबपुरा थाना इलाके में दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई थे, जो दोस्त के साथ क्रिकेट खेलने गए थे। मगर दोस्त नाड़ी में नहाने चला गया। इस दौरान वह डूबने लगा तो दोनों भाई उसे बचाने पहुंचे, मगर तीनों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के हुरडा गांव की घटना

तीन दोस्तों की मौत का यह मामला भीलवाड़ा के गुलाबपुरा थाना इलाके के हुरडा गांव का है। जहां स्कूल की छुट्टी होने की वजह से दो सगे भाई अपने एक दोस्त के साथ अंबेडकर छात्रावास में क्रिकेट खेलने गए थे। क्रिकेट खेलने के बाद तीनों पीछे बह रही नाड़ी की तरफ चले गए। एक दोस्त नहाने के लिए नाड़ी के पास गया।(Bhilwara News)

दोस्त को बचाने के चक्कर में तीनों की गई जान

नहाते-नहाते दोस्त डूबने लगा, उसे देखकर दोनों भाई घबरा गए। दोनों भाइयों ने दोस्त को बचाने के लिए नाडी में उतरकर कोशिश की। मगर फिर एक-एक कर तीनों दोस्त पानी में डूबने लगे और कुछ देर में तीनों की मौत हो गई।

सवा घंटे की मशक्कत के बाद निकले तीनों के शव

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा का कहना है कि तीनों दोस्तों के डूबता देख बाकी छात्रों ने शोर मचाया। आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। करीब सवा घंटे की मशक्कत से तीनों के शव बाहर निकाले गए। जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

तीनों बच्चों की उम्र 15 से 16 साल के बीच

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल के मुताबिक मृतकों की पहचान प्रिंस पुत्र सत्यनारायण खटीक, लोकेंद्र और हेमेंद्र पुत्र रघुवीर भाटी के रूप में हुई है। तीनों बच्चे 15 से 16 साल की उम्र के बताए जा रहे हैं। तीन दोस्तों की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।(Bhilwara News)

यह भी पढ़ें :अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंचीं SDM से धक्कामुक्की ! गंगापुर सिटी के टोडाभीम क्षेत्र की घटना

यह भी पढ़ें :'हरियाणा में BJP ने CM बदल हार स्वीकार की' विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोले सचिन पायलट ?

Tags :
Bhilwara newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article