• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान के इस पुलिस ऑफिसर को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, पेपर लीक गिरोह का किया था खुलासा, 14 पुलिसकर्मी भी होंगे सम्मानित

Independence Day 2024: जयपुर। 8 महीने में 12 भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी और पेपर लीक गिरोह को लेकर कई खुलासे करने वाले राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विजय कुमार सिंह को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर...
featured-img

Independence Day 2024: जयपुर। 8 महीने में 12 भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी और पेपर लीक गिरोह को लेकर कई खुलासे करने वाले राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विजय कुमार सिंह को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड का अनाउंसमेंट स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व 14 अगस्त को हुआ है। दरअसल, विजय कुमार सिंह को जनवरी 2024 में प्रदेश की नई सरकार ने एसओजी एडीजी बनाने के साथ एंटी चीटिंग सेल की जिम्मेदारी भी सौंपी थी।

सराहनीय सेवा के लिए राजस्थान पुलिस को मिले 14 पदक

सराहनीय सेवा के लिए राजस्थान पुलिस को 14 पदक मिले हैं। इसमें एएसपी देवा राम, सतीश कुमार, डिएसपी दीपचंद सहारण, इंस्पेक्टर दीप्ति जोशी, जय सिंह राव, डिप्टी कमांडेंट सुरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर फतेह सिंह, मनीष चौधरी, कांस्टेबल बल्लू राम, प्लाटून कमांडन हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्रा, कांस्टेबल सूरज सिंह मीणा, हेड कांस्टेबल आत्मप्रकाश खेरवाल और कांस्टेबल गुलजारी लाल के नाम है।

सिंह ने कई पेपर लीक का किया था खुलासा

रीट पेपर लीक, एसआई एग्जाम 2021 जैसी बड़ी परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले 150 से ज्यादा मास्टरमाइंड व दूसरे आरोपियों को विजय कुमार सिंह की टीम ने अब तक गिरफ्तार कर लिया है। वीके सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले है और 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी है। उन्होंने एमटेक किया है।

इन पदों पर रहे वीके सिंह

बता दें कि वीके सिंह 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वीके सिंह को एएसपी के तौर पर भरतपुर में पहली पोस्टिंग मिली। जयपुर ट्रैफिक में 2001 में एसपी के तौर पर पहली पोस्टिंग मिली। प्रदेश के 8 जिलों व सीआईडी में एसपी रहे। इसके बाद 2010 से 2014 तक डेपुटेशन पर बिहार गए और फिर 2015 में राजस्थान लौटे और एसीबी में तीन साल आईजी रहे। फिर जयपुर रेंज आईजी के तौर पर पोस्टेड हुए। 2021 से 2023 तक ट्रैफिक एडीजी रहे। जनवरी 2024 से एडीजी एटीएस एंड एसओजी के पद पर हैं।

यह भी पढ़े- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राजस्थान में फूटा गुस्सा, कई शहरों में बाजार बंद...रैली निकालकर हो रहे प्रदर्शन

Jaipur News: थाने में सेना के जवान को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में मंत्री राठौड़ ने लगाई फटकार, पुलिकर्मियों पर गिरी गाज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो