राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"ये BJP की फैलाई हुई अफवाह है..." डोटासरा-जूली तकरार पर सचिन पायलट का बड़ा बयान

डोटासरा बनाम जूली विवाद को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि वे दोनों मिलकर काम कर रहे हैं.
04:46 PM Mar 05, 2025 IST | Rajasthan First

Sachin Pilot: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध पर सवाल उठाते हुए कहा कि नाबालिक बच्चियों के साथ अपराध रोकने में सरकार नाकाम है. अपराधियों के मन में सरकार डर पैदा नहीं कर पाई ओवर आल लॉ एण्ड ऑर्डर चरमरा चुका है. वहीं डोटासरा बनाम जूली विवाद को लेकर पायलट ने कहा कि दोनों मिलकर काम कर रहे हैं, सरकार के पास कोई जवाब नहीं है तो भाजपा अफवाह फैला रही है.

दरअसल पायलट बुधवार को आज अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर पायलट ने विकास कार्यों पर फीडबैक लिया.. इसके बाद पायलट ने पत्रकारों के साथ लंच कर सभी से बातचीत की. मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा कि अधिकारियों से विकास कार्यों का फीडबैक लिया. इस दौरान सदन में डोटासरा-जूली गुटबाजी पर बोलते हुए पायलट ने कहा कि पार्टी एकजुट थी, एकजुट है और एकजुट रहेगी, हमारा उद्देश्य व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का नहीं है.

पायलट ने फिर उठाया किरोड़ी का मुद्दा

पायलट ने कहा कि हम विपक्ष में है हम सरकार को जवाबदेही बनाने का काम कर रहे हैं.. सरकार बने हुए सवा साल हो गए.. उपलब्धि मात्र यह है कि मंत्री का इस्तीफा हो चुका है,..इस्तीफा सरकार स्वीकार नहीं कर रही, गाड़ी बंगला कैंसिल कर रही है.. मंत्री बरकरार है दफ्तर नहीं जा रहे हैं, मंत्री है या नहीं बड़ा सवाल है.. जो मुद्दे वो उठा रहे हैं सरकार की उस पर चुप्पी है.. वह मंत्री पद छोड़ना चाह रहे हैं सरकार तैयार नहीं है.

"हम सब एकजुट हैं"

वहीं डोटासरा बनाम जूली विवाद पर बोलते हुए कहा कि दोनों मिलकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. सरकार के पास कोई जवाब नहीं है तो बीजेपी इस तरह की अफवाह फैलाती है. विपक्ष ने सदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि एक दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाना बीजेपी को हजम नहीं हो रहा है. वो नहीं चाहते दलित आवाज मजबूती से सदन में बोले इसलिए ध्यान हटाने के लिए इस तरीके के सिगुफे छोड़ती है. पायलट ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट है.

बजरी माफियाओं पर तीखा हमला 

टोंक समेत राजधानी में बजरी माफियाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा- कौन नहीं जानता है की सरकार करप्शन, माफिया को कंट्रोल करने में फैल रही है.. चुनाव से पहले जो बड़ी-बड़ी घोषणा बीजेपी करती थी, सरकार में आने के बाद वह सब भूल गई, अब सिर्फ सत्ता और वर्चस्व की लड़ाई है, सत्ता के अंदर कौन पावरफुल है लेकिन यह सब बेवजह लड़ रहे हैं, असली सत्ता तो अधिकारियों के पास है.

वहीं पायलट ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में सरकार बनने के बाद यह दूसरा बजट आया..‌वित्त मंत्री के मुंह पर राजस्थान का नाम तक नहीं आया.. प्रदेश की 11 सीटें हार गए इसका गुस्सा जनता से क्यों निकल रहे हैं, हार जीत होती रहती है भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है.

इसके अलावा टोंक में बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना पर बोलते हुए कहा की रेल वह साधन है जो लोगों को दूसरी जगह से जोड़ता है, मुझे खेद की राजस्थान के लोगों की जो डिमांड थी, प्रदेश की सरकार ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल नहीं किया, मुख्यमंत्री चाहते तो वित्त मंत्री के साथ बैठते और प्रदेश की वाजिब मांगों पर अपनी बात रखते हैं तो वित्त मंत्री बात मान जातीं, पायलट ने कहा की इंजन डबल है लेकिन दोनों ही फेल है.

-(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

Tags :
Sachin Pilotsachin pilot congresssachin pilot latest newssachin pilot livesachin pilot newssachin pilot news todaySachin Pilot Tonkकांग्रेस नेता सचिन पायलटकांग्रेस महासचिव सचिन पायलटपूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलटसचिन पायलटसचिन पायलट टोंकसचिन पायलट टोंक दौरा
Next Article