राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Udaipur: गोगुंदा में पकड़ा गया तीसरा तेंदुआ...आदमखोर यही या दूसरा? पता नहीं...10 दिन में ले चुका 5 लोगों की जान

Third Leopard Caught In Gogunda: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा में 10 दिन में 5 जान जाने के बाद लोग दहशत में हैं। इस बीच शुक्रवार रात तीसरा तेंदुआ (Third Leopard Caught In Gogunda) भी वन विभाग की...
10:05 AM Sep 28, 2024 IST | Rajasthan First

Third Leopard Caught In Gogunda: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा में 10 दिन में 5 जान जाने के बाद लोग दहशत में हैं। इस बीच शुक्रवार रात तीसरा तेंदुआ (Third Leopard Caught In Gogunda) भी वन विभाग की टीम की गिरफ्त में आ चुका है। हालांकि यही तेंदुआ आदमखोर है या कोई दूसरा तेंदुआ लोगों की जान ले रहा है। इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। जिससे लोगों में डर का माहौल अब भी बना हुआ है।

वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ तीसरा तेंदुआ

उदयपुर जिले के गोगुंदा में बुधवार की रात को तेंदुए ने पांच साल की बच्ची पर हमला कर उसकी जान ले ली थी। इसके बाद कुडाऊ गांव में वन विभाग की टीम की ओर से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया। शुक्रवार रात एक तेंदुआ वन विभाग के इस पिंजरे में कैद हो गया। गोगुंदा के क्षेत्रीय वन अधिकारी अर्जुनलाल मीना के मुताबिक इस तेंदुए को उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ले जाया गया है। इससे पहले भी वन विभाग की टीम यहां से दो तेंदुआ पकड़ चुकी हैं।

गिरफ्त में आया तेंदुआ आदमखोर है या नहीं ? पता नहीं

वनकर्मियों का कहना है कि पिंजरे में आया तेंदुआ काफी तंदरुस्त है और लगातार घुर्राने की वजह से आक्रामक भी दिख रहा था। उसके दो दांत भी टूटे हुए थे। हालांकि यही तेंदुआ आदमखोर है या कोई दूसरा तेंदुआ लोगों की जान ले रहा है। इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। बहरहाल तीसरे तेंदुए को पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों को थोड़ी राहत तो मिली है। मगर अभी तक कौनसा तेंदुआ आदमखोर है यह पता नहीं चल पाने की वजह से ग्रामीणों में डर भी बना हुआ है।

गोगुंदा क्षेत्र में 10 दिन में 5 लोगों की जान ले चुका तेंदुआ

गोगुंदा के कुडाऊ गांव में बुधवार रात तेंदुए ने पांच साल की बच्ची पर हमला कर दिया था। जिसमें उसकी मौत हो गई। गुरुवार को झाडोल के सरणा फला में भी बकरियों के लिए पत्ते लेने गए युवक को तेंदुए ने मार दिया था। पिछले 10 दिन में तेंदुआ यहां 5 लोगों की जान ले चुका है। जिसके बाद वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर हैं और तेंदुए की तलाश के लिए पिंजरे लगाने के साथ उसके मूवमेंट पर पैनी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: पुलिस एस्कॉर्ट में डिप्टी CM के बेटे का REEL शूट ! उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा बोले- एस्कॉर्ट नहीं सुरक्षा में थी पुलिस

यह भी पढ़ें: Road Accident News: कार समेत इंदिरा गांधी नहर में गिरे दम्पत्ति, पति ने बचाई अपनी जान, पत्नी की तलाश जारी

Tags :
gogunda newsleopardpantherRajasthan NewsThird Leopard Caught In GogundaUdaipur Newsउदयपुर में पैंथरगोगुंदा न्यूजगोगुंदाा में पकड़ा गया तीसरा तेंदुआराजस्थान न्यूज़
Next Article