राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

NEET UG 2024: राजस्थान में 1 लाख 97 हजार की नीट यूजी परीक्षा आज, देशभर में 24 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी

04:08 PM May 05, 2024 IST | Prashant Dixit

NEET UG 2024: कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश की सबसे बडी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 आयोजित हो रही है। जिसके लिए पेपर रविवार 5 जून को दोपहर 2 से शाम 5ः20 बजे तक पेन पेपर मोड में होगा। इसके लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र और दिशा निर्देश 1 मई को जारी कर दिए गए थे। इस परीक्षा के लिए भारत में 557 शहरों एवं विदेशों के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र घोषित किए गए हैं।

राजस्थान के 24 शहरों में परीक्षा

एनटीए के जोनल कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2024) राजस्थान के 24 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है। जहां 1 लाख 97 हजार परीक्षार्थी पेपर देंगे। इनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, बीकानेर, बांसवाडा, श्रीगंगानगर, सिरोही, सवाई-माधोपुर, पाली, नागौर, चुरू, जैसलमेर, बाडमेर, बारां, झुंझनू, सीकर, दौसा, धौलपुर, करौली के परीक्षा केंद्र शामिल हैं।

यह भी पढ़े: जूस का ठेला लगाने वाले पिता की बेटी ने जेईई मेन्स क्रैक कर बढ़ाया मान...

कोटा में 56 परीक्षा केंद्र बने

यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में होने से परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा जांच (NEET UG 2024) से गुजरना हो रहा है। इस बार भी प्रति वर्ष की तरह शिक्षा नगरी कोटा के परीक्षा केंद्रों पर गर्ल्स को प्राथमिकता दी गई है। प्रदीप सिंह गौड ने बताया कि कोटा में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 28 हजार परीक्षार्थी पेपर देंगे। इनमें अधिकांश गर्ल्स होंगी। वहीं पिछले साल कोटा में 44 सेंटर बनाएं गए थे। जिस कारण परीक्षार्थियों की संख्या 20 प्रतिशत बढा दी गई है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में अज्ञात वाहन ने कार को मारी जोरदार टक्कर, छह की दर्दनाक मौत

नीट यूजी पेपर 14 भाषाओं में

एनटीए ने नीट यूजी के पेपर पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया है। यह परीक्षा हिंदी, इंग्लिश सहित 14 भाषाओं में हो रही है। इसकी प्रवेश परीक्षा में कुल 720 अंकों के पेपर में फिजिक्स, केमिस्टी, जूलॉजी और बॉटनी चारों विषयों में दो सेक्शन में एमसीक्यू प्रश्न होगे। सेक्शन ए में 35 प्रश्न होंगे। जबकि सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे, जिसमें से 10 प्रश्न हल करने अनिवार्य होंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा। गलत उत्तर पर एक अंक की नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।

यह भी पढ़े: दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मर्डर के आरोपी के घर में आग लगाने वाले गिरफ्तार, जानें मामला

नीट परीक्षा में 24 लाख पंजीयन

इस वर्ष नीट परीक्षा में 24 लाख 6 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। जो अब तक हुई प्रवेश परीक्षाओं में सर्वाधिक हैं। नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा देश में एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेज की 1,09,145, बीडीएस के 323 कॉलेज की 28,088, आयुष पाठ्यक्रम की कुल 55,851 सीटों एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 10 हजार सीटों के लिए हो रही है। जिस परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।

Tags :
NEET ExamNEET Exam TodayNEET UGNEET UG 2024NEET UG ExamNEET UG Exam Todayनीट परीक्षानीट परीक्षा आजनीट यूजीनीट यूजी 2024नीट यूजी परीक्षानीट यूजी परीक्षा आज
Next Article