राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पाकिस्तानी युवती से शादी करने वाला युवक मुसीबत में! दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने दबोचा...ट्रिपल तलाक-दहेज का केस दर्ज

Hanumangarh News: (राजेश परिहार) राजस्थान के चुरू निवासी रहमान को पाकिस्तानी लड़की से शादी करना भारी पड़ गया है। रहमान को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से डिटेन कर लिया। भादरा थाने में युवक की पहली पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और...
03:44 PM Aug 13, 2024 IST | Asib Khan

Hanumangarh News: (राजेश परिहार) राजस्थान के चुरू निवासी रहमान को पाकिस्तानी लड़की से शादी करना भारी पड़ गया है। रहमान को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से डिटेन कर लिया। भादरा थाने में युवक की पहली पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक का मामला दर्ज करवाया था। उसे देर रात्रि को हनुमानगढ़ लाकर पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, मुकदमा दर्ज होने के बाद रहमान के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ था।

पहली पत्नी ने दर्ज कराया था मामला

मामले की जांच कर रहे एससीएसटी सेल हनुमानगढ़ सीओ रणवीर साईं ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादिया फरीदा बानो की ओर से भादरा पुलिस थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इसमें उसने अपने पति रहमान पर असंवैधानिक रूप से तीन तलाक देने और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

लुक आउट नोटिस हुआ था जारी

बता दें कि पूर्व में रहमान के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवया गया। रहमान को कुवैत से भारत आने पर गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि अभी तक रहमान से पूछताछ में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव रहता था।

पाकिस्तानी लड़की से सोशल मीडिया पर हुआ प्यार

चुरू निवासी रहमान को सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी लड़की महबीश से प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया। दुल्हन जब घर पहुंची तो रहमान के परिवार वालों ने उसका स्वागत किया। वहीं रहमान की पहली पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए है। उसने कहा कि अपने गहने बेचकर विदेश में बिजनेस कराया। अब वह दो बच्चे व उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली। इतना ही नहीं रहमान की पहली पत्नी ने महबीश को पाकिस्तानी जासूस भी बताया है। रहमान की पहली पत्नी 6 महीने से अपने मायके हनुमानगढ़ के भादरा में रहती है।

45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर आई है महबीश

दरअसल, पाकिस्तानी युवती महबीश भारत 45 दिन की टूरिस्ट वीजा पर आई हुई है। रहमान और पाकिस्तानी युवती के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होती थी और फिर धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया और 25 जुलाई को पाकिस्तान के इस्लामाबाद से भारत महबीश आई।

यह भी पढ़े- Alwar News: वाहन मालिक VIP नंबर के लिए खर्च कर रहे लाखों रुपए, 009 की बोली तीन लाख पार पहुंची

कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना पर प्रदेश में आक्रोश, हड़ताल पर गए डॉक्टर्स

Tags :
churu newsHanumangarh Newshanumangarh news in hindipakistani mehvishrajasthani rahmanपाकिस्तानी महबीशराजस्थान न्यूज हिंदीराजस्थान समाचार
Next Article