राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जयपुर के गलता कुंड में समाई दो भाइयों की जिंदगी, नहाने के दौरान हुआ हादसा, दोस्तों के साथ आए थे कबाड़ लेने

Jaipur News: जयपुर। प्रदेश की राजधानी में बारिश आफत बनकर बरस रही है। पूरे शहर का हाल-बेहाल हो गया है। शहर में जगह-जगह सड़कों पर पानी भरा हुआ है। भारी बारिश के कारण जानमाल का भी नुकसान हो रहा है।...
03:39 PM Aug 12, 2024 IST | Asib Khan

Jaipur News: जयपुर। प्रदेश की राजधानी में बारिश आफत बनकर बरस रही है। पूरे शहर का हाल-बेहाल हो गया है। शहर में जगह-जगह सड़कों पर पानी भरा हुआ है। भारी बारिश के कारण जानमाल का भी नुकसान हो रहा है। जयपुर (Jaipur) के कानोता बांध (Kanota Dam) में डूबने से 5 युवकों की मौत हो गई। वहीं सोमवार दोपहर को जयपुर के गलताकुंड (Galtakund) में दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। वह अपने दोस्तों के साथ कबाड़ लेने के लिए गलताकुंड आए थे। वहीं गलता कुंड में नहाने के दौरान दोनों भाई डूब गए।

दोनों शवों को निकाला बाहर

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की मदद से दोनों शवों को पानी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को एसएमएस अस्पताल (Sms Hospital) की मोर्चरी में भिजवाया। मामले की जानकारी देते हुए एसआई गिरिराज ने बताया कि हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हुई है। दोनों की पहचान सवाई माधोपुर निवासी सोनू पुत्र राजू कोली और राहुल पुत्र छोटा लाल कोली के रूप में हुई है। दोनों कानोता के मीना पालड़ी में रहते थे। सोमवार दोपहर को तीन दोस्तों के साथ कबाड़ लेने के लिए गलताजी आए हुए थे। बाद में गलताजी की सीढ़ियों पर अपने तीनों साथियों को चढ़ता छोड़कर भागते हुए जनाना कुंड में छलांग लगा दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

दरअसल, बारिश के दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनको बाहर निकलने के लिए आवाज़ लगाई। लेकिन बाद में कुछ ही समय में दोनों एक दूसरे को पकड़ पानी में डूबते हुए नजर आ रहे थे। दोनों युवकों डूबता देख लोगों ने हंगामा मचा दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गलता गेट थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस को बुलाया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

SMS अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया शव

मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने रेक्स्यू शुरू किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों भाइयों के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने कुंड से शवों को बाहर निकालने के बाद एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।

यह भी पढ़े- तेज बारिश से जयपुर में हुआ पानी-पानी, कानोता बांध में 5 युवक डूबे, सभी के शव हुए बरामद

काल के ग्रास में एक साथ समा गई 3 पीढी, इंदिरा गांधी नहर में रील बनाते हुए गिरी कार...दादा-बेटे और पोते की मौत

Tags :
drowning in kanota damgaltakundjaipur mansoonJaipur Newsjaipur news in hindijaipur news todayjaipur rainjaipur rain newskanota damगलताकुंड में दो युवक डूबेजयपुर समाचारजयपुर समाचार हिंदीडूबने से दो युवक की मौतदो युवकों की हुई मौत
Next Article