जयपुर के गलता कुंड में समाई दो भाइयों की जिंदगी, नहाने के दौरान हुआ हादसा, दोस्तों के साथ आए थे कबाड़ लेने
Jaipur News: जयपुर। प्रदेश की राजधानी में बारिश आफत बनकर बरस रही है। पूरे शहर का हाल-बेहाल हो गया है। शहर में जगह-जगह सड़कों पर पानी भरा हुआ है। भारी बारिश के कारण जानमाल का भी नुकसान हो रहा है। जयपुर (Jaipur) के कानोता बांध (Kanota Dam) में डूबने से 5 युवकों की मौत हो गई। वहीं सोमवार दोपहर को जयपुर के गलताकुंड (Galtakund) में दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। वह अपने दोस्तों के साथ कबाड़ लेने के लिए गलताकुंड आए थे। वहीं गलता कुंड में नहाने के दौरान दोनों भाई डूब गए।
#Jaipur: गलताकुंड में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत
जयपुर के गलताकुंड में डूबने से सोमवार दोपहर दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ कबाड़ लेने के लिए गलताकुंड आए थे। नहाने के लिए छलांग लगाने पर दोनों भाई डूब गए। गलतागेट थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद… pic.twitter.com/CEbanFmcdQ
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 12, 2024
दोनों शवों को निकाला बाहर
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की मदद से दोनों शवों को पानी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को एसएमएस अस्पताल (Sms Hospital) की मोर्चरी में भिजवाया। मामले की जानकारी देते हुए एसआई गिरिराज ने बताया कि हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हुई है। दोनों की पहचान सवाई माधोपुर निवासी सोनू पुत्र राजू कोली और राहुल पुत्र छोटा लाल कोली के रूप में हुई है। दोनों कानोता के मीना पालड़ी में रहते थे। सोमवार दोपहर को तीन दोस्तों के साथ कबाड़ लेने के लिए गलताजी आए हुए थे। बाद में गलताजी की सीढ़ियों पर अपने तीनों साथियों को चढ़ता छोड़कर भागते हुए जनाना कुंड में छलांग लगा दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
दरअसल, बारिश के दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनको बाहर निकलने के लिए आवाज़ लगाई। लेकिन बाद में कुछ ही समय में दोनों एक दूसरे को पकड़ पानी में डूबते हुए नजर आ रहे थे। दोनों युवकों डूबता देख लोगों ने हंगामा मचा दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गलता गेट थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस को बुलाया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
SMS अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया शव
मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने रेक्स्यू शुरू किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों भाइयों के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने कुंड से शवों को बाहर निकालने के बाद एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
यह भी पढ़े- तेज बारिश से जयपुर में हुआ पानी-पानी, कानोता बांध में 5 युवक डूबे, सभी के शव हुए बरामद
.