राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"यहां बच्चे पागल हैं..." अफ्शा शेख की मां बोली- मेरी बेटी कहती थी मैं कभी नहीं करूंगी आत्महत्या

फ्शा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली थी और करीब 6 महीने पहले कोटा आई थी.
02:07 PM Jan 23, 2025 IST | Rajasthan First

Kota Student Suicide Case: देश में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग हब और छात्रों का मदीना कहा जाने वाला मशहूर कोटा एक बार फिर सुर्खियों में है जहां कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते बुधवार को एक ही दिन में 2 छात्रों के सुसाइड ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. वहीं 2025 का पहला महीना जनवरी बीता नहीं है कि कोटा शहर में कोचिंग कर रहे कुल 6 छात्रों ने आत्महत्या की है.

हैरानी की बात यह है कि 6 कोचिंग स्टूडेंट ने महज 15 दिनों के भीतर ही सुसाइड किया है. वहीं बीते बुधवार 22 जनवरी को गुजरात की छात्रा जो नीट की तैयारी कर रही थी अफ्शा शेख (23) ने पीजी के कमरे में पंखे से फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया. वह जवाहर नगर थाना इलाके में प्रतीक्षा रेजिडेंसी में रहती थी.

बता दें कि अफ्शा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली थी और करीब 6 महीने पहले कोटा आई थी. अब अफशा शेख के मां-बाप गुरुवार को कोटा आए जहां उन्होंने बेटी के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया लेकिन मीडिया से बातचीत करते हुए स्टूडेंट की मां ने जो बताए उसने सबको चिंता में डाल दिया है.

"मेरी बेटी कोई बात की टेंशन नहीं लेती थी"

अफ्शा की मां शेख मेहमूदा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी बेटी जून 2024 से कोटा में है जहां वह मेंटर में कोचिंग ले रही थी और पढाई में बहुत बढ़िया थी, किसी बात की टेंशन नहीं लेती थी. मां ने बताया कि हर बार वह कहती थी कि यहां सब बच्चे पागल है, यह सब ऐसा (सुसाइड) करते हैं, मेरे को यकीन नहीं होता कि यहां पढ़ नहीं सकते तो घर क्यों नहीं चले जाते, क्यों आत्महत्या करते हैं..मैं कभी ऐसा नहीं करूंगी.

"एक रात पहले ही हुई थी बात"

वहीं मां ने आगे बताया कि एक रात पहले ही कॉल किया था, बोली मां मैं सो रही हूं, बहुत थक गई हूं, मैं कल क्लास नहीं जाऊंगी..लेट उठूंगी और फिर दस बजे कॉ करूंगी लेकिन बस कॉल ही नहीं आया. मां ने बताया कि बेटी का टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट संडे को हुआ था और लगता है उसका टेस्ट बिगड़ गया था जिसके बाद पता ही नहीं है क्या हुआ?

-(कोटा से अर्जुन अरविंद की रिपोर्ट)

Tags :
coaching students suicideKota Student suicidekota student suicide casekota student suicide caseskota student suicide newskota student suicide news todaykota student suicideskota studentskota students suicidekota suicidekota suicide casekota suicide caseskota suicide newsneet students suiciderajasthan kota student suicideStudent Suicidestudent suicide cases in kotaStudent Suicide in Kotastudent suicide kotaSuicide in Kotaकोचिंग सिटी कोटाकोटा छात्रकोटा छात्र आत्महत्याकोटा छात्र सुसाइडकोटा पुलिसकोटा सुसाइडकोटा स्टूडेंटकोटा स्टूडेंट सुसाइडकोटा स्टूडेंट सुसाइड न्यूजछात्र आत्महत्यानीट तैयारी
Next Article