ERCP का पहला बांध पहली परीक्षा में पास ! नवनेरा बैराज के 17 गेट से छोड़ा 3 लाख क्यूसेक पानी
Navnera Barrage Testing: कोटा। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के तहत बना पहला बांध नवनेरा बैराज पहली परीक्षा में पास हो गया है। पहली बार बुधवार को नवनेरा बैराज के 27 में से 17 गेट खोलकर टेस्टिंग की गई, जो सफल रही। बांध से साढ़े 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
नवनेरा बैराज की 5वें दिन भी टेस्टिंग सफल
कोटा जिले की कालीसिंध नदी पर बने नवनेरा बैराज की गुरुवार को पांचवें दिन भी टेस्टिंग की गई। जिसमें यह बांध पूरी तरह खरा उतरा। इससे पहले बुधवार को नवनेरा बैराज के 17 गेट खोलकर टेस्टिंग की गई।
नवनेरा बैराज से छोड़ा 3 लाख क्यूसेक पानी
जल संसाधन विभाग के Exen अनिल यादव के मुताबिक कालीसिंध, परवन, उजाड़ नदीं और बरसाती नालों से बैराज में करीब डेढ़ लाख क्यूसेक पानी आ रहा है। रात तक 3 लाख क्यूसेक के आसपास पानी छोड़ा जा गया।
नवनेरा से धौलपुर तक जारी किया अलर्ट
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके जैमिनी ने बताया कि विभाग ने बैराज की कई तरह से टेस्टिंग की। इसके बाद 17 गेट से पानी छोड़ा गया। पानी निकासी से पहले नवनेरा बैराज से लेकर धौलपुर तक अलर्ट जारी किया गया और लोगों से बांध के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील की गई।
सभी गेट ऊपर करने पर दिखा नवनेरा का रौद्र रुप
जल संसाधन विभाग के Exen अनिल यादव का कहना है कि बैराज के सभी 27 गेट ऊपर किए गए हैं। आज गुरुवार सुबह बैराज का जल स्टर 205 मीटर पर रहा। बड़ोद-ढीबरी पुल से भी पानी नीचे उतर गया है। हालांकि अभी पुल पर आवागमन शुरू नहीं किया गया है। अभी पुल के दौरान तरफ पुलिस बल निगरानी रख रहा है।
यह भी पढ़ें :धौलपुर में चंबल नदी का रौद्र रूप! जलभराव से टापू पर फंसे बकरी चराने गए 13 लोग, SDRF ने कड़ी मशक्कत से बचाया
यह भी पढ़ें :25 साल बाद छलका गिरी नंदा बांध...ढोल-मंजीरों से स्वागत, महिलाओं ने गाए मंगल गीत