राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बांसवाड़ा में जल संचय योजना में काम के बाद भी नहीं मिला दाम, 2 साल से अटका भुगतान

Banswara News: बांसवाड़ा। राजस्थान में गिरते भूजल स्तर में सुधार के लिए राजीव गांधी जल संचय योजना चल रही है, मगर बांसवाड़ा में इस जल संचय योजना में काम करने वाले संवेदक परेशान हैं। वो योजना में काम के बाद...
06:29 PM Aug 01, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Banswara News: बांसवाड़ा। राजस्थान में गिरते भूजल स्तर में सुधार के लिए राजीव गांधी जल संचय योजना चल रही है, मगर बांसवाड़ा में इस जल संचय योजना में काम करने वाले संवेदक परेशान हैं। वो योजना में काम के बाद भी दाम नहीं मिलने से परेशान हैं। संवेदक के मुताबिक पिछले 2 साल से उन्हें भुगतान नहीं किया गया है।

2 साल से नहीं संवेदक को भुगतान

बांसवाड़ा जिले में भी भूजल स्तर में सुधार के लिए राजीव गांधी जल संचय योजना में जलग्रहण विकास के काम मंजूर हुए थे। वर्क ऑर्डर मिलने के बाद संवेदक ने इन कार्यों को धरातल पर पूर्ण कर दिया। मगर इसके बाद भी संवेदक को भुगतान नहीं किया जा रहा। संवेदक का कहना है कि वो दो साल से भुगतान का इंतजार कर रहे हैं।

काम के बाद भी नहीं मिल रहा दाम

बांसवाड़ा जिले में योजना के अन्तर्गत जल संग्रहण के लिए फार्म पॉन्ड, सिनकन पॉन्ड, तालाब, चेक डैम, गेबियन स्ट्रक्चर, मेसोनरी पौंड आदि का निर्माण कराया गया। ड्रिप, पाइप लाइन और स्प्रिंकलर लगाए गए। जलस्रोतों के पास पौधारोपण के साथ ही उद्यान और चारागाह के विकास संबंधी कार्य भी किए गए। मगर अब संवेदक को भुगतान नहीं किया जा रहा है।(Banswara News)

कलेक्टर- निदेशक के आदेश बेअसर

संवेदक को भुगतान के लिए कलेक्टर ने जलग्रहण विकास और भू संरक्षण के निदेशक को पत्र लिखा। इसमें बताया गया कि योजना का पोर्टल बंद होने से जिले की बागीदौरा पंचायत समिति में 62 कार्यों के 27 लाख और जलग्रहण विकास के 131 कार्यों के 36 लाख 85 हजार रुपए 2 साल से बकाया हैं। भुगतान के लिए राशि उपलब्ध है, ऑफलाइन भुगतान के लिए अनुमति दी जाए। इस पर निदेशक ने अनुमति भी दे दी। मगर इसके बाद भी संवेदकों को भुगतान नहीं किया गया है।

2600 करोड़ है योजना का बजट

राजीव गांधी जल संचय योजना में राजस्थान में 349 पंचायत समितियों के 4600 गांवों में जल संग्रहण ढांचे बनाने और इनके रखरखाव के काम मंजूर हुए। इन पर 2600 करोड़ राशि का बजट प्रावधान भी किया गया। बांसवाड़ा जिले में भी दूरस्थ इलाकों में भूजल स्तर सुधारने और जल संग्रहण स्ट्रक्चर बनाने के काम हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Alwar News: कावड़ को छूने से आक्रोशित हुए कांवड़िए, युवक की पिटाई कर रोड किया जाम

यह भी पढ़ें : विधानसभा में बांसवाड़ा की स्वच्छ परियोजना पर हंगामा, मंत्री बोले- 9 करोड़ की गड़बड़, ACB करेगी जांच

Tags :
Banswara newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsबांसवाड़ा न्यूज़राजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article