राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

CM के गृह नगर नदबई में ही सड़कें जर्जर, लोग बोले- एक साल में ही टूट गई सड़क, ड्रेनेज नहीं होने से मकानों को खतरा

Bharatpur News: भरतपुर। जिले में हर साल करोड़ों का बजट मिलने पर भी सड़कों की हालत में सुधार नहीं हो पा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह नगर नदबई में ही सड़कें खस्ताहाल हैं। जिसकी वजह से लोगों को...
07:18 PM Aug 02, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Bharatpur News: भरतपुर। जिले में हर साल करोड़ों का बजट मिलने पर भी सड़कों की हालत में सुधार नहीं हो पा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह नगर नदबई में ही सड़कें खस्ताहाल हैं। जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, तो वहीं जर्जर सड़कों से हादसा होने का भी डर बना रहता है।

कासगंज को जाने वाली सड़क जर्जर

भरतपुर के नदबई कस्बे के हलैना रोड स्थित लीलाशाह आश्रम के पास से कासगंज रोड को जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर है। कदम कदम पर बड़े बड़े गड्ढे हैं और अब बारिश के समय गड्ढों में लबालब पानी भरा हुआ है। नाला निर्माण नहीं होने के कारण सड़क का पानी खाली पड़े प्लॉट में भरता जा रहा है। पानी निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं होने से प्लॉट में भर रहे पानी से आसपास के घरों को भी खतरा बना हुआ है। जिसे देखते हुए लोग पानी निकासी और नाला निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

1 साल पहले बनी थी सड़क, नाला नहीं बनाया

सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से हलैना रोड स्थित लीलाशाह आश्रम पास से कासगंज रोड जाने वाली सड़क करीब 1 साल पहले बनाई गई थी। खास बात ये है कि ठेकेदार ने सड़क तो बना दी, लेकिन नाले का निर्माण नहीं किया। अब एक साल बाद ही जल भराव की वजह से सड़क जर्जर हो गई है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।(Bharatpur News)

प्लॉट में भरा पानी, आसपास के मकानों को खतरा

कासगंज रोड निवासी महेश का कहना है कि पानी निकासी नहीं होने से पूरा पानी एक प्लॉट में भर गया है, जिससे सीलन आ रही है और आसपास के मकानों को खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका सहित सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। मगर आज तक अधिकारियों ने मौके पर आकर भी नहीं देखा। ना ही समस्या का कोई समाधान किया। कलेक्टर को भी शिकायत दे चुके हैं।

समाधान नहीं करने पर धरने की दी चेतावनी

स्थानीय निवासी दृगपाल सिंह का कहना है कि अब तक कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं। मगर समाधान नहीं किया जा रहा, अब जल्द पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो वार्ड के लोग धरने पर बैठेंगे। इधर, पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार का कहना है कि PWD को नाला निर्माण के लिए कहा गया है, मगर अभी तक काम शुरू नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में बारिश का कहर! सवाई माधोपुर में मकान ढहा, टोंक में उफान पर मासी नदी...बीकानेर-जयपुर में

यह भी पढ़ें : राजस्थान में हड़ताल पर सफाई कर्मचारी! सवाई माधोपुर में निकला मौन जुलूस...जोधपुर में किया काम का

Tags :
Bharatpur newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsभरतपुर न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article