राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hanumangarh News : ब्याह के बाद ससुराल नहीं पहले एग्जाम सेंटर पहुंची दुल्हन, बाइक पर लाया पति

Hanumangarh News : हनुमानगढ़। जिले में BSTC परीक्षा केंद्र पर एक दुल्हन भी एग्जाम देने पहुंची। हाथों में मेहंदी लगाए शादी का जोड़ा पहनकर नवविवाहित दुल्हन अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर परीक्षा केंद्र आई और परीक्षा देने के...
04:02 PM Jun 30, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Hanumangarh News : हनुमानगढ़। जिले में BSTC परीक्षा केंद्र पर एक दुल्हन भी एग्जाम देने पहुंची। हाथों में मेहंदी लगाए शादी का जोड़ा पहनकर नवविवाहित दुल्हन अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर परीक्षा केंद्र आई और परीक्षा देने के बाद पति के साथ ससुराल रवाना हुई। परीक्षा शुरु होने से कुछ देर पहले ही दोनों ने सात फेरे लिए।

शादी के तुरंत बाद परीक्षा देने पहुंची दुल्हन

हनुमानगढ़ में नव दुर्गा सेवा समिति की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस विवाह सम्मेलन में किसान परिवार की बेटी वीरपाल की शादी भी हुई। वीर बीएसटीसी की तैयारी कर रही हैं, आज शादी के दिन ही उनकी एग्जाम डेट भी थी। ऐसे में वीर थोड़ी असहज तो दिखीं। मगर उन्होंने पहले सुबह शादी रचाई और ब्याह के तुरंत बाद पति के संग बाइक पर बैठकर एग्जाम सेंटर पहुंच गईं।

शादी के दिन ही आ गई एग्जाम डेट

एक बेटी शिक्षित होती है, तो दो घरों में शिक्षा का उजियारा लाती है। यह बात हनुमानगढ़ की वीर का गरीब किसान परिवार शायद बेहतर तरीके से जानता है। तभी वीर को उनकी मां रानी कौर विपरीत आर्थिक हालातों के बावजूद उच्च शिक्षा दिलवा रही हैं। रानी कौर का कहना है कि उनका परिवार खेती बाड़ी कर भरण पोषण कर रहा है, मगर बेटी की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज बेटी की शादी के दिन ही उसका एग्जाम था। तो फेरों के तुरंत बाद बेटी अपने पति के साथ परीक्षा देने पहुंची।

फेरों के बाद पति खुद लेकर पहुंचा परीक्षा केंद्र

नवविवाहिता वीर के पति शंकर सिंह ने बताया कि ब्याह के तुरंत बाद दुल्हन वीर की परीक्षा दी। इसलिए हनुमानगढ़ जंक्शन में शादी के बाद वीर को बिठाकर जंडावाली गांव स्थित परीक्षा केंद्र लेकर गया। परीक्षा के बाद वीर और हम घर पहुंचे। वहीं दुल्हन वीर ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए वो उच्च शिक्षा लेकर परिवार का सम्बल बनना चाहती हैं। पति और ससुराल वाले भी बहुत सपोर्टिव हैं।

यह भी पढ़ें : उदयपुर में चौंकाने वाली घटना! बीच सड़क पर महिला को किया हिप्नोटाइज, ठगों ने 7 मिनट में उड़ाया 4 लाख का सोना और पर्स

यह भी पढ़ें : डमी कैंडिडेट मामले में विभागीय लापरवाही के बाद राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, बांसवाड़ा जिला शिक्षा

Tags :
BSTCD.el.ed ExamHanumangarh NewsPre D.El.EdRajasthan Latest NewsRajasthan Newsराजस्थान न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूजशादी के तुरंत बाद परीक्षा देने पहुंची दुल्हनहनुमानगढ़ न्यूज
Next Article