CM के गृहजिले में सांड़ों का आंतक जारी, सांड की चपेट में आने से घायल बाइक सवार युवक की जयपुर में हुई मौत
Bharatpur News: भरतपुर। जिले में आवारा सांडों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। डहरा रोड पर एक ऑयल मील के पास शुक्रवार को आवारा सांड की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए थे। घायलों में से एक युवक की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। नदबई कस्बे के कासगंज रोड निवासी बॉबी ने देर रात जयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सांड के हमले से हुए थे घायल
बता दें कि शुक्रवार रात को नदबई के कासगंज रोड निवासी विष्णु और बॉबी बाइक से चोरपीपरी से नदबई आ रहे थे। इसी दौरान डहरा रोड पर बाइक के सामने अचानक आवारा सांड आ गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सांड से टकरा गई। जहां बाइक सवार दोनों युवक बाइक से उछल कर सड़क पर गिर गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक युवक की जयपुर में हुई मौत
दरअसल, दोनों घायलों को आसपास के लोगों ने नदबई के राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां घायल बॉबी की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे भरतपुर से जयपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां बॉबी ने देर रात को जयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
आए दिन हो रहे हादसे
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नदबई गृह तहसील है। सीएम की गृह तहसील होने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन आवारा सांडों को लेकर कोई काम नहीं कर रही है। आवरा सांडों के आतंक से लोग दहशत में है। आए दिन गली मोहल्ले और बाजारों में सांडों की लड़ाई में और सांडों के हमले में लोग घायल हो रहे है। बाजारों में भी सांड लड़ते हुए नजर आते है। वहीं सांडों की लड़ाई में वाहनों को भी नुकसान होता है।
Bharatpur News: सीएम के गृह तहसील में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस विफल