अलवर : प्राचीन मंदिर क्रेन की टक्कर से धराशायी, क्रेन मालिक ही करवाएगा मंदिर का पुनर्निर्माण
Alwar Accident News: अलवर। शहर में प्राचीन मंदिर के क्षतिग्रस्त होने पर हंगामा हो गया। मंदिर क्रेन की टक्कर से रात को क्षतिग्रस्त हुआ था। सुबह लोगों को पता चला तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस क्रेन मालिक तक पहुंची। इसके बाद सामने आया कि जल्दबाजी में क्रेन मंदिर से टकरा गई, अब क्रेन मालिक ने ही मंदिर का पुनर्निर्माण कराने की बात कही है।
सुबह लोग पहुंचे तो क्षतिग्रस्त मिला मंदिर
अलवर शहर के अग्रसेन चौराहे से जा रहे 160 फीट रोड पर प्राचीन मंदिर बना हुआ है। बुधवार रात करीब एक बजे एक क्रेन की टक्कर मंदिर की छत और दीवारें गिर गईं। रोड सुनसान होने की वजह से रात को क्रेन चालक भाग गया। मगर सुबह लोगों को मंदिर क्षतिग्रस्त दिखा तो हंगामा हो गया।
क्रेन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुआ था मंदिर
लोगों की सूचना पर पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज चेक की। सामने आया कि क्रेन की टक्कर से मंदिर क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके बाद पुलिस ने चालक की तलाश की। पुलिस क्रेन मालिक को लेकर मौके पर पहुंची। इसके बाद क्रेन मालिक ने उसी जगह पुन: मंदिर का निर्माण कराने का भरोसा दिलाया, तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
जल्दबाजी में मंदिर से टकरा गई क्रेन
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि देर रात को गोरक्षक दल के सदस्यों ने कहीं गोतस्करी का वाहन पकड़ा था। उस वाहन को निकालने के लिए क्रेन मंगाई थी। क्रेन चालक जल्दबाजी में रोड पर बने मंदिर से टकरा गया। (Alwar Accident News)
60-70 साल प्राचीन है शिव-हनुमान मंदिर
स्थानीय निवासी बालकिशन आहूजा ने बताया कि यह मंदिर 60- 70 साल प्राचीन है। जिसके प्रति स्थानीय लोगों की गहरी आस्था है। काफी लोग यहां सुबह- शाम पूजा अर्चना के लिए आते हैं। एडवोकेट गिरीश शर्मा ने बताया कि मंदिर में शिव परिवार और हनुमानजी की मूर्तियां हैं। क्रेन की टक्कर से मंदिर क्षतिग्रस्त होने के साथ प्रतिमाएं भी खंडित हो गईं। जिसके चलते लोगों ने प्रशासन से मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग की है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में तैयार हो रहे थे आतंकी ! भिवाड़ी से पकड़े गए आतंकी संगठन से जुड़े 6 संदिग्ध
यह भी पढ़ें : Jodhpur Corruption News: रिश्वत ले रहा था हेड कॉनस्टेबल, ACB की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा