Rajasthan weather: नौतपा में तप रही राजस्थान की धरती, लोग लू और गर्मी परेशान, तापमान पहुंचा 50 डिग्री के पास
Rajasthan weather: राजस्थान में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। नौतपे के पहले दिन राजस्थान में फलौदी में पारा 50 डिग्री पहुंच गया था। हालांकि अब भी अपने 2016 के अधिकतम तापमान से एक डिग्री कम है। बता दे फलौदी में 19 मई 2016 को 51 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था। राजस्थान के मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन दिन के लिए 22 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
पाली चिकित्सा विभाग सतर्क
चिकित्सा संस्थानों में मौसमी बीमारियों एवं हीटवेव प्रबंधन को लेकर पाली चिकित्सा विभाग सतर्क और सजग है। जिले के चिकित्सा संस्थानों में हीटवेव को लेकर मरीजों को कोई परेशानी नहीं है। इसके लिए शनिवार को जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने पाली सीएमएचओ डाॅ विकास मारवाल एवं बांगड़ अस्पताल के अधीक्षक डाॅ पीसी व्यास के साथ बैठक लेकर आवश्यक निर्देश (Rajasthan weather) दिए।
अस्पताल में कूलर और एसी
जिला कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएच डाॅ विकास मारवाल ने बांगड़ अस्पताल के अधीक्षक के साथ बांगड़ अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर गर्मी को देखते हुए कूलर और एसी की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली है। वहां मरीजों को अस्पताल में आने के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पर्ची काउंटर तथा दावा वितरण केंद्रों के बाहर कूलर की व्यवस्था की जा रही है।
यह भी पढ़े: गेम जोन में लगी आग को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, पहले हुए हादसों से क्यों नहीं लिया सबक?
यह भी पढ़े: सीएम भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण...
.